साउथ इंडस्ट्री (South Industry) के सुपरस्टार यश (Yash) ने होम्बल फिल्म्स की KGF 2 के जरिए पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया है. यह फिल्म लोगों को बेहद पसंद आई, साउथ बेल्ट के साथ-साथ हिंदी सिनेमा में भी इसे पसंद करने वालों की कमी नहीं थी. यश इन दिनों अपनी नई फिल्म को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. बताया जा रहा है कि वह अगले महीने यानी कि अप्रैल को यश अपनी आने वाली फिल्म की घोषणा कर सकते हैं.

केजीएफ 2 (KGF 2) पिछले साल 14 अप्रैल को रिलीज हुई थी और अब इस साल इसी दिन यश अपनी नई फिल्म की घोषणा करने का प्लानिंग कर रहे हैं. यश के फैन्स उनके न्यू प्रोजेक्ट के बारे में जानने के लिए क्रेजी नजर आ रहे हैं. ख़बर यह भी है की एक्टर नए प्रोजेक्ट को फाइनल टच देने में बिजी रहे और यहीं वजह है कि वह पिछले कुछ महीनों में ज्यादा नजर नहीं आए. कहा जा रहा है कि प्रोजेक्ट के लिए प्री-प्रोडक्शन का काम पहले से ही जोरों पर है.

कौन होगा Director इस पर चर्चा

यश की अगली फिल्म का डायरेक्टर (Director) कौन होगा इसको लेकर कई खबरें सामने आ चुकी हैं. शंकर, नार्थन और अन्य निर्देशकों के नाम कई महीनों से चर्चा में हैं. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि यश इस फिल्म को अपने होम बैनर तले प्रोड्यूस करेंगे. प्रोडक्शन हाउस का नाम उनकी बेटी आयरा के नाम पर रखा जाना था, जिसे वह अपना लकी चार्म मानते हैं. इस खबर की भी घोषणा 14 अप्रैल को होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें –