टेलिकॉम और टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री में इन दिनों eSIM की बड़ी चर्चा है. टेक कंपनी Apple ने पिछले साल iPhone 14 Series ई-सिम फीचर के साथ लॉन्च किया था. दरअसल, इस तकनीक में आपका स्मार्ट फोन बिना सिम कार्ड के ही काम करेगा. एप्पल ने आईफोन 14 में सिम स्लॉट का ऑप्शन ही हटा दिया है. फिजिकल सिम (Physical SIM) कार्ड के विपरीत ई-सिम डिवाइस में एम्बेडेड होता है. यह फिजिकल सिम जैसे ही काम करता है, लेकिन इसके कुछ अपने फायदे हैं. उदाहरण के लिए ई-सिम एक से ज्यादा सिम प्रोफाइल सहेज सकता है.
सरल है प्रक्रिया
अब, eSIM को ट्रांसफर करना थोड़ा मुश्किल लग सकता है, लेकिन ऐसा नहीं है. यह बहुत आसान है. आप अपना eSIM अपने पुराने iPhone से 4 घंटे के भीतर नए में ट्रांसफर कर सकते हैं. बता दें कि इसके आपके पास इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए और आपके पुराने और नए दोनों आईफोन आईओएस 16 या उसके बाद में अपडेट काम करना चाहिए.
भारत में प्राइवेट टेलिकॉम ऑपरेटर बिना किसी अतिरिक्त लागत के ई-सिम प्रदान कर रहे हैं. नीचे दी गई प्रोसेस को फॉलो करके आप एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया नेटवर्क पर स्मार्टफोन के लिए अपने फिजिकल सिम को ई-सिम में बदल सकते हैं.
Airtel eSIM ऐसे करें एक्टिवेट
अगर आप एयरटेल यूजर हैं तो आप इसके लिए आवेदन नहीं कर सकते, लेकिन आप अपने फिजिकल सिम कार्ड को एयरटेल eSIM में बदल सकते हैं. नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर घर पर आराम से ऐसा किया जा सकता है.
सबसे पहले 121 पर एक SMS करें, जिसमें eSIM के साथ अपनी email ID लिखकर भेजना होगा, जिसका फॉर्मेट ‘eSIMemail’ ऐसा होना चाहिए.
अगर आपनी ई-मेल वैध है तो आपको एक SMS मिलेगा, जिसमें आपसे सवाल किया जाएगा कि क्या आप अपने सिम को ई-सिम में कनवर्ट कराना चाहते हैं?
इसके बाद आपको कनफर्म करने के लिए ‘1’ लिखना होगा. एयरटेल वेबसाइट के अनुसार इस प्रोसेस को 60 सेकेंड में पूरा कर दिया जाएगा.
इसके बाद आपसे कॉल के जरिए अनुमति मांगी जाएगी.
इसके बाद QR कोड मैसेज के जरिए प्राप्त होगा.
Jio eSIM ऐसे करें एक्टिवेट
Airtel की तरह Jio के पास अभी फिजिकल सिम को डिजटल सिम ऑनलाइन कराने का ऑप्शन नहीं है.
इस कार्य के लिए आपको जियो स्टोर और रिलायंस डिजिटल आउटलेट पर जियो ईसिम एक्टिवेशन के लिए जाना होगा.
वहां Jio प्रतिनिधि आपसे ईसिम सपोर्ट वाले फोन का IMEI नंबर (जिसे आप अपने कीपैड पर *#06# डायल कर पता कर सकते हैं) मांगा जाएगा.
इसके बाद एक ग्राहक अधिग्रहण फॉर्म (CAF) भरना होगा.
इसके बाद ईसिम एक्टवेट करने के लिए QR कोड आएगा.
Vi eSIM ऐसे करें एक्टिवेट
सबसे पहले eSIM लिखें और स्पेस देकर ई-मेल आईडी लिखें फिर 199 पर भेजें
इसके बाद जो रिप्लाई आएगा उसपर आपको ESIMY लिखकर भेजना होगा.
फिर आपसे कॉल के जरिए अनुमति मांगी जाएगी.
इसके बाद QR कोड मैसेज के जरिए प्राप्त होगा.
eSIM को खुद कैसे करें ट्रांसफर?
आपके eSIM को ट्रांसफर करने के दो और तरीके हैं – जिसमें से एक Nearby iPhone और दूसरा ‘QR कोड’ का उपयोग करना है. इसके लिए सेटिंग > मोबाइल डेटा > सेट अप मोबाइल सर्विस पर जाएं. अपनी स्क्रीन के नीचे से ‘more option’ पर टैप करें. आपको दो विकल्प दिखाई देंगे – Nearby iPhone’ और ‘क्यूआर कोड’.
Nearby iPhone
अगर आप ‘ Nearby iPhone से ट्रांसफर का विकल्प चुनते हैं, तो आपको अपने पुराने iPhone पर एक नोटिफिकेशन मिलेगा. इसके बाद Continue पर टैप करें और अपने नए iPhone पर प्राप्त सत्यापन कोड दर्ज करें, जिसके बाद आपका eSIM ट्रांसफर हो जाएगा.
QR कोड
अगर आप क्यूआर कोड (QR code) विकल्प चुनते हैं, तो आपको अपने टेलीकॉम ऑपरेटर को कॉल करना होगा और उनसे क्यूआर कोड मांगना होगा. कैमरा ऐप का उपयोग करके कोड को स्कैन करें और जब सेल्युलर प्लान डिटेक्टेड नोटिफिकेशन दिखाई दे, तो उसे टैप करें. फिर अपनी स्क्रीन के नीचे continue पर टैप करें और अपना डेटा प्लान जोड़ें.
ये भी पढ़ें –
- Boxing Day Test: डेब्यू में धमाका, ऑस्ट्रेलिया के नए हीरो सैम कोंस्टास ने बुमराह को पीटा, बनाए ये 5 खास रिकॉर्ड…
- न्यायधानी में ठगों ने छात्रा को किया Digital Arrest, ड्रग्स तस्करी के आरोप में जेल भेजने की धमकी देकर ठगे 10 लाख
- Veer Bal Diwas 2024: सीएम डॉ मोहन ने गुरुद्वारे में टेका माथा, साहिबजादों की वीरता और शौर्य को किया याद, मुख्यमंत्री ने की ये बड़ी घोषणा
- बिजली चोरों के खिलाफ कंपनी की छापामार कार्रवाई: 28 घरों से हीटर जब्त कर दो दर्जन से अधिक कनेक्शन काटे, आठ पर चोरी का मामला दर्ज
- Bihar News: प्रेमी की शादी हो गई थी तय, फिर प्रेमिका के साथ मिलकर…
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक