Raipur News: प्रतीक चौहान. रायपुर की गंज ट्रैफिक पुलिस अक्सर रेलवे स्टेशन परिसर के अंदर आरक्षण केंद्र के सामने, टिकट बुकिंग काउंटर के पास (होटल के सामने) से नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को क्रेन से उठाकर ट्रैफिक थाने में ला लेती है. यहां इससे पहले आरपीएफ चेन लगाती थी. लेकिन चालानी कार्रवाई में गड़बड़ी, लल्लूराम डॉट कॉम के खुलासे और कई स्टॉफ और निरीक्षक को चार्टशीट मिलने के बाद आरपीएफ ने चेन लगानी बंद कर दी है.
लेकिन अब ट्रैफिक पुलिस रेलवे स्टेशन के उस हिस्से से गाड़ियों को क्रेन से उठा रही है जहां न तो ट्रैफिक जाम होता है और न बड़ी संख्या में यात्री आना-जाना करते है. रायपुर ट्रैफिक पुलिस एक्सप्रेस-वे के पास से गाड़ियों को क्रेन से उठाकर बुधवार शाम को ले गई. जबकि यहां से गाड़ियों की निकासी न हो इसके लिए लोहे के बड़े-बड़े पाईप भी लगाए गए है. हालांकि यहां से टू-व्हीलर पास हो जाती है, लेकिन लोगों का आना-जाना न होने के कारण कभी ट्रैफिक जाम नहीं होता है.
दूसरी तरफ जो ट्रैफिक पुलिस रेलवे स्टेशन के इस कोने से लोगों की गाड़ियों को क्रेन से उठाकर ले जाती है उन्ही के ऑफिस के ठीक सामने बीच रोड़ में कार और दुपहिया वाहन पूरे दिन खड़ी होती है. लेकिन न जाने ऐसी क्या वजह है कि ट्रैफिक पुलिस को फाफाडीह चौक पर नो-पार्किंग में खड़ी गाड़ियां कभी दिखाई नहीं देती और न उनपर कभी कार्रवाई होती है. इतना ही नहीं ट्रैफिक पुलिस की गाड़ी जिस रास्ते से होकर फाफाडीह पहुंची वहीं बीच रास्ते में और स्टेशन परिसर के अंदर ही दर्जनों अनियंत्रित ऑटो खड़ी रही. लेकिन उनके खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- भारतीय फार्मा इंडस्ट्री में AI और मशीन लर्निंग से आएगा इनोवेशन का नया दौर
- Gemini AI: यूज़र्स एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए Anthropic के Claude का उपयोग कर रहा Google
- ये तो खतरों का खिलाड़ी निकलाः ट्रेन की बोगी के नीचे लटककर 250 KM तक सख्स ने किया सफर, VIDEO देख मुंह को आ जाएगा कलेजा
- Honda की नई Unicorn 2025 लॉन्च: डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल समेत इन फीचर्स से है लैस, जानें कीमत और अन्य जरुरी डिटेल्स
- बिजली विभाग का गालीबाज जेईः फोन पर लाइनमैन को दी भद्दी-भद्दी गलियां, बदसलूकी का ऑडियो वायरल