Rajasthan Day 2023: जयपुर. विदेश मन्त्रालय एवं मानव प्रबन्धन बसाव संस्थान (HSMI), नई दिल्ली द्वारा ITEC पाठ्यक्रम योजना के तहत आयोजित किये जा रहे ट्रेनिंग प्रोग्राम फॉर ओवरसीज प्रोफेशनल्स ऑन फॉर्मल सॉल्यूशंस टू इनफॉर्मल सेटेलमेंट्स के अन्तर्गत 19 देशों के 25 अन्तर्राष्ट्रीय प्रतिनिधियों के प्रतिनिधिमण्डल ने बुधवार को आवासन मंडल के मुख्यालय आवास भवन पर मंडल की महत्वाकांक्षी योजनाओं का अध्ययन किया.
आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने पावर पॉइंट प्रजेंटेशन के जरिए जयपुर के मशहूर सिटी पार्क, विधायक फ्लैट्स, अफॉर्डेबल हाउसिंग प्रोजक्ट (मुख्यमंत्री जन आवास योजना) सहित कई अन्य परियोजनाओं का विस्तार से परिचय दिया. प्रस्तुतिकरण को देखकर प्रतिनिधिगण हतप्रभ थे कि कोरोना में जब पूरी दुनिया त्रस्त थी, तब मंडल उसी गति से कैसे काम पर पाया. उन्होंने विधायक आवास योजना के निर्माण की गति पर भी हैरानी जाहिर करते हुए कहा कि मंडल ने किसी प्राइवेट बिल्डर से भी तेज गति से काम कर दिखा दिया कि बेहतर नेतृत्व के भी कुछ मायने होते हैं. प्रतिनिधि दल गुरूवार को सिटी पार्क, विधायक आवास परियोजना और अफॉर्डेबल हाउसिंग प्रोजक्ट का भी दौरा करेगा.
आयुक्त ने प्रजेंटेशन के दौरान बताया कि मंडल ने आवासों के अलावा लीक से हटकर भी कई नवाचार किए हैं. उन्होंने इस दौरान कोचिंग हब, सिटी पार्क, चौपटियां, कॉन्स्टिट्यूशन क्लब जैसी परियोजना के बारे में भी बताया. प्रतिनिधिमंडल ने सभी योजनाओं को दिलचस्पी से देखा और सराहा भी.
उल्लेखनीय है कि दुनिया के 19 देशों के 25 अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधियों का प्रतिनिधिमंडल तीन दिवसीय जयपुर के स्टडी टूर पर है. प्रतिनिधिमंडल प्रदेश के अन्य विभागों की प्रमुख योजनाओं का भी अध्ययन करेगा. इस अवसर पर हडको से श्रीमती वर्षा पुनहानी, सुधीर भटनागर, मुख्य अभियंता प्रथम केसी मीणा, मुख्य अभियंता द्वितीय जीएस बाघेला, मुख्य अभियंता मुख्यालय मनोज गुप्ता सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Vastu Tips for Prosperity: घर के मुख्य दरवाजे पर लटका दे लाल रिबन में बंधी ये चीज, नहीं होगी धन की कमी
- घर से झगड़ा कर निकला अधेड़, खेत में नशे की हालत में मिला, अस्पताल ले जाते समय मौत
- हो गया बेडा गर्क! हाईकोर्ट में नौकरी नाम पर ठगी और फर्जी नियुक्ति पत्र का खेल, अब हरकत में आई खाकी
- Acid Attack: पत्नी ने पति पर फेंका एसिड, आरोपी फरार, घटना के दौरान चार बच्चे घर पर थे मौजूद, ये रही वजह
- इन्वेस्टर्स कनेक्ट मीट में शामिल हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उद्योगपतियों और निवेशकों से करेंग सीधा संवाद..