रायपुर. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का छत्तीसगढ में लगातार छापामार कार्रवाई जारी है. बुधवार को ईडी ने कांग्रेस नेता, अधिकारी और शराब कारोबारी के ठिकानों पर छापा मारा था. ईडी की टीम रायपुर महापौर एजाज ढेबार के बंगले पहुंची थी. उनके घर रात 3 बजे तक ईडी की काईवाई चली. इस दौरान रातभर ढेबर के बंगले के बाहर समर्थक डटे रहे.

ईडी की कार्रवाई खत्म होने के बाद महापौर एजाज ढेबर घर के बाहर आए. उसके बाद उनके समर्थकों ने फूल मालाओं से और ढोल बजाकर ढेबर का स्वागत किया. इस दौरान समर्थकों ने महापौर को कंधे में बैठाकर जिंदाबाद के नारे लगाए.

देखें VIDEO –

इसे भी पढ़ें –