Aligarh News. अलीगढ़ में रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. थाना क्वार्सी इलाके के मोहल्ला जाकिर नगर गली नंबर 7 में मस्जिद के इमाम समेत डबल मर्डर से हड़कंप मच गया. बताया गया है कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र गुलाम उद्दीन ने पिछले कई दिनों से अपने माता-पिता के साथ चली आ रही मामूली अनबन के चलते देर रात कैंची से गोदकर निर्मम हत्या कर डाली.
घर के भीतर से आ रही चीख-पुकार के बाद क्षेत्रीय लोगों की भीड़ घर की ओर दौड़ी और घर के अंदर जाकर देखा तो आरोपी बेटा माता-पिता की हत्या कर चुका था. दोनों के शव खून से लथपथ कमरे में पड़े हुए थे. इधर घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम पर दी गई, तो मौके पर एसएसपी कलानिधि नैथानी इलाका पुलिस व फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंचे और घर में से ही आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया. वहीं, मौके से साक्ष्य जुटाकर दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस ने आरोपी बेटे गुलाम उद्दीन को हिरासत में ले लिया है.
कैंची से उतारा मौत के घाट
जानकारी के अनुसार 60 वर्षीय इसाक मूल रूप से मीरापुर मीरगंज थाना स्वार जनपद रामपुर के निवासी थे. इसाक अपनी 57 वर्षीय पत्नी शहजादी बेगम और करीब 24 वर्षीय बेटे गुलाम उद्दीन समेत 4 बच्चों के साथ अलीगढ़ के क्वार्सी थाना इलाके के जाकिर नगर गली नंबर 7 निवासी मोहम्मद सगीर के मकान में किराए पर रह रहे थे. इसाक इलाके की गौसिया मस्जिद में इमाम थे.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक