जयपुर. राज्य सरकार की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत जयपुर के दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन से रामेश्वरम् के लिए विशेष ट्रेन रवाना हुई. देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस स्पेशल ट्रेन में राजस्थान के सभी जिलों के कुल 1100 वरिष्ठ यात्री तीर्थ के लिए रवाना हुए. इस दौरान ट्रेन में यात्रा करने वाले वरिष्ठ यात्रियों के चेहरों पर खुशी नजर आई और इस योजना के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया. इस दौरान राजस्थान लघु उद्योग विकास निगम के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का संदेश तीर्थ यात्रियों को पढ़ कर सुनाया.
देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत कहा कि राज्य सरकार द्वारा 17वी ट्रेन से 1100 यात्रीयों को रामेश्वरम की यात्रा करवाई जा रही है. वरिष्ठ तीर्थ नागरिक यात्रा के लिए इस वर्ष वरिष्ठजनों ने काफी उत्साह है. इस वर्ष 20 हजार यात्रियों की तुलना में लगभग 1.25 लाख यात्रियों ने यात्रा के लिए आवेदन किया है. उन्होंने कहा कि जिलों की जनसंख्या के अनुपात में यात्रियों की संख्या तय कर पारदर्शिता के साथ लॉटरी निकालकर यात्रियों का चयन कर सुविधाओं के साथ यात्रा करवाई जा रही है.
श्रीमती रावत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रारम्भ की गई जनकल्याणकारी वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना के माध्यम से प्रदेश के 18 हजार वरिष्ठ नागरिकों को ट्रेन और 2 हजार यात्रियों को हवाई जहाज से काठमांडू (नेपाल) की निःशुल्क यात्रा करवाई जा रही है. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत अब तक 16 ट्रेनों में 16975 वरिष्ठ नागरिक यात्रा कर चुके है.
कहां-कहां की करवाई जा रही यात्रा ?
वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत देश के 14 धार्मिक स्थलों की यात्रा ट्रेन और पशुपतिनाथ- काठमाडू (नेपाल) की यात्रा हवाईजहाज द्वारा करवाई जा रही है. तीर्थयात्रा में रामेश्वरम्- मदुरई, जगन्नाथपुरी तिरुपति, द्वारकापुरी-सोमनाथ, वैष्णोदेवी-अमृतसर, प्रयागराज वाराणसी, मथुरा-वृन्दावन, सम्मेदशिखर-पावापुरी, उज्जैन- ओंकारेश्वर, गंगासागर- कोलकाता कामाख्या – गुहावटी, हरिद्वार-ऋषिकेश, बिहार शरीफ एवं वेलनकानी चर्च तमिलनाडु आदि तीर्थ स्थानों की यात्रा करवाई जा रही है. इस योजना में 70 वर्ष से अधिक अकेले यात्री तथा 75 वर्ष से अधिक उम्र के दम्पत्ति के साथ सहायक को भी ले जा सकते है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- PM मोदी ने दी सौगात : केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने रोजगार मेले में प्रदेश के 450 युवाओं को सौंपा नियुक्ति पत्र…
- कल देशभर में प्रदर्शन करेगी बसपा : मायावती का बड़ा ऐलान, बोली- कांग्रेस और भाजपा सबकी नीयत में खोट
- पांचवीं बार प्रेग्नेंट हुईं पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर: प्रेग्नेंसी किट सोशल मीडिया पर किया शेयर, सचिन से कहा- ‘तुम फिर पापा बनने वाले हो’
- Vastu Tips for Prosperity: घर के मुख्य दरवाजे पर लटका दे लाल रिबन में बंधी ये चीज, नहीं होगी धन की कमी
- घर से झगड़ा कर निकला अधेड़, खेत में नशे की हालत में मिला, अस्पताल ले जाते समय मौत