रायपुर- सीएम बनने के पहले सूबे के मुखिया डाॅ.रमन सिंह अक्सर विवेकानंद आश्रम जाया करते थे. डाॅक्टर बनने के बाद आश्रम में आने वाले लोगों की सेहत भी जांच लिया करते थे. आज भी रमन आश्रम पहुंचे, लेकिन इस बार डाॅक्टर के रूप में नहीं बल्कि बीजेपी के लिए समर्थन जुटाने की मुहिम के तहत. दरअसल बीजेपी देशभर में संपर्क फाॅर समर्थन अभियान में निकली है. इस अभियान के तहत डाॅ.रमन सिंह विवेकानंद आश्रम पहुंचे और स्वामी स्वरूपानंद से मुलाकात कर 2018 और 2019 के लिए समर्थन मांगा. मुख्यमंत्री ने स्वामी स्वरूपानंद को केंद्र में मोदी सरकार और राज्य में बीजेपी सरकार के विकास कार्य़ों पर आधारित दस्तावेज भी सौंपे.
मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि –
विवेकानंद आश्रम में डाॅक्टरी करने भी आता रहा हूं. काफी समय बाद यहां आकर अच्छा लग रहा है. संपर्क फाॅर समर्थन अभियान के तहत बुद्धिजीवियों और गणमान्य नागरिकों से मुलाकात कर समर्थन जुटाने की मुहिम में शामिल हुआ हूं.
मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने वरिष्ठ पत्रकार ललित सुरजन और वरिष्ठ साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल से भी उनके घर जाकर मुलाकात की. इस दौरान तमाम मुद्दों पर गहन चर्चा भी हुई. वरिष्ठ साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल ने इस मुलाकात के बाद कहा कि-
चुनाव और राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा नहीं हुई. मैं मुख्यमंत्री के व्यक्तित्व से प्रभावित हुआ, इसलिए उनके लिए मेरा समर्थन हैं.
बता दें कि संपर्क फाॅर समर्थन अभियान के जरिए बीजेपी देशभर में एक लाख लोगों को लक्ष्य बनाकर निकली है. इस अभियान के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर सभी केंद्रीय मंत्री, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, उप- मुख्यमंत्री, मंत्रीगण, सांसद-विधायकों समेत संगठन के पदाधिकारियों को भी बुद्धिजीवियों और गणमान्य नागरिकों से मुलाकात कर बीजेपी के लिए समर्थन जुटाने की जिम्मेदारी दी गई है.