शब्बीर अहमद, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के मध्य प्रदेश दौरे से पहले विरोध शुरू हो गया है। दिल्ली के बाद भोपाल में मोदी हटाओ-देश बचाओ के पोस्टर लगाए हैं। ये पोस्टर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल (Rani Agarwal) की अगुवाई में ‘आप’ कार्यकर्ताओं ने लगाए हैं।
रामनवमी शोभायात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद, पिछले साल जुलूस पर हुआ था पथराव
1 अप्रैल को भोपाल आ रहे हैं पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक अप्रैल को भोपाल दौरा प्रस्तावित है। पीएम मोदी यहां वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन रानी कमलापति से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात देंगे। पीएम मोदी भोपाल से दिल्ली के बीच चलने वाली भारत की 11वीं और मध्य प्रदेश की पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन भोपाल से सुबह 5.55 बजे छूटेगी और 2.45 बजे दिल्ली पहुंचेगी। इसके बाद 11:00 से 3:00 बजे तक आर्मी अफसरों के साथ कमांडर्स मीटिंग में शामिल होंगे। साथ ही सेना अध्यक्षों और सीडीएस के साथ लंच भी करेंगे, फिर दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
दौरे से पहले विरोध शुरू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल दौर से पहले विरोध शुरू हो गया। भोपाल के पॉलिटेक्निक चौराहे पर आम आदमी पार्टी ने मोदी हटाओ देश बचाओ के पोस्टर लगाए हैं। ‘आप’ की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने कहा कि पीएम मोदी के विरोध में पोस्टर लगाए गए हैं। देश को बचाना है तो पीएम मोदी हटाना है।
बड़ा हादसा: रेलिंग तोड़कर पुल से नीचे गिरी तेज रफ्तार कार, मची चीख-पुकार
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक