जयपुर। राजस्थान दिवस पर आयोजित लाभार्थी संवाद में लाभार्थियों से चर्चा कर सीएम अशोक गहलोत ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि आज मिडिल क्लास और गरीब आज चिरंजीवी जैसी सरकारी योजना का लाभ उठा रह रहे हैं। कई लोगों ने मुझसे चिरंजीवी को लेकर बात की।
सीएम ने आगे कहा कि हम जो योजनाएं बनाते हैं वो जनता के पैसे से जनता के लिए ही बनाते हैं। इसलिए सरकार की योजनाओं का सभी को लाभ उठाना चाहिए।अगर कहीं किसी को कोई परेशानी है, शिकायत है या कोई सवाल है तो आप 181 पर दर्ज कराईए। एक हजार लोग इस केन्द्र पर बैठकर समस्या सुनेंगे आपकी।
सीएम गहलोत ने कहा कि सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन ही हमारी पहली प्राथमिकता है। आज अंग्रेजी स्कूल में 2 लाख बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। जो गरीब परिवार वालों के लिए इससे पहले संभव नहीं था। यह हमारी अच्छी पहल है तमाम योजनाएं भी धीरे-धीरे लोगों तक पहुंच रही हैं।
महिला सशक्तिकरण को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि उड़ान योजना महिला सशक्तिकरण का ही एक क्रांतिकारी कदम है। महिलाएं जो इस मुद्दे पर बात करने में अभी भी संकोच करती हैं, इस संकोच के चलते ही गंभीर बीमारियों से ग्रसित हो जाती है, बांझ हो जाती हैं। तो इस योजना के तहत हम उनसे कहना चाहते कि आप संकोच छोड़ आगे आओ। महिलाओं के हित में बात करो, महिलाओं को सुरक्षित करना हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Rojgar Mela: 71 हजार से अधिक युवाओं को मिला रोजगार, PM नरेंद्र मोदी ने बांटे नियुक्ति पत्र
- रात में आप भी पहन के सोते हैं मंकी कैप, तो भूल से भी न करें ये गलती, हो सकती है कई बीमारियां…
- Bigg Boss 18 : लव टेस्ट में Avinash Mishra ने Eisha की जगह लिया Chum Darang का नाम, Karan और सभी घरवाले रह गए शॉक्ड …
- ‘गजराज’ की मौत से वन अमले में हड़कंप: बाघ ने हाथी को इतना दौड़ाया कि चली गई जान, VIDEO VIRAL
- पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में तस्करों को पकड़ा VIDEO : नुकीली ब्रेकर डाल मवेशियों से भरे ट्रक को रोका, फिर भी गाड़ी चलाते रहे तस्कर, आग लगने पर कूदे, 4 आरोपी गिरफ्तार