मथुरा. रेलवे स्टेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दो पुलिसवाले स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर सो रहे एक शख्स को लात मारते और अपने जूतों से उसके पैर कुचलते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो के सामने आने के बाद अधिकारियों ने दोनों सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया है.
वायरल वीडियो होली के आसपास का बताया जा रहा है. मथुरा रेलवे स्टेशन के प्लेट फॉर्म पर एक शख्स सो रहा है. इसी दौरान जीआरपी के दो सिपाही वहां पहुंचते हैं. एक सिपाही ने सो रहे शख्स के चेहरे पर टॉर्च की लाइट लगाई. तभी दूसरे सिपाही ने अपने जूतों के शख्स के पैरों को कुचला. साथ ही दूसरे सिपाही ने शख्स की पीठ पर लात मारी.
यूपी कांग्रेस ने इस वीडियो को शेयर करते हुए भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘मथुरा स्टेशन का यह सीन कुछ अंग्रेजों के जमाने जैसा लग रहा है. यहां जमीन पर सो रहे एक यात्री को वर्दी वाले साहब लोग जूतों से दबा रहे. ठोकर मार रहे. लगता है अपराधियों की सेवा करते-करते अब वर्दी भी अपराध के रंग में रंग गई है.’
इसे भी पढ़ें – ये हैं BJP के रंगीन मिजाज वाले नेता जी… विधानसभा में PORN देखते VIDEO VIRAL
वीडियो वायरल होने के बाद स्टेशन पर तैनात पुलिस अधिकारी हरकत में आए. घटना वाले संभावित दिन की सीसीटीवी फुटेज निकाली गईं. मामला सही पाए जाने पर दोनों सिपाहियों को लाइन हाजिर किया गया है. साथ ही सीओ जीआरपी आगरा को मामले की जांच सौंपी गई है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक