अपने लटके झटके से लाखों दिलों में राज करने वाली Monalisa किसी पहचान की मोहताज नहीं है. एक्ट्रेस भोजपुरी फिल्म के साथ-साथ बिग बॉस समेत अन्य कई शो में अपनी खास पहचान बना चुकी है. हाल ही में उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई बातें शेयर की और कहा कि वह फैमिली प्लानिंग करना चाह रही हैं, लेकिन सब कुछ किस्मत पर निर्भर करता है.

Monalisa की बात से यह साफ हो गया कि वह जल्दी मां बनना चाहती हैं और अपने परिवार को बढ़ाना चाहती हैं. एक्ट्रेस Monalisa ने 6 साल पहले विक्रांत सिंह राजपूत संग शादी की थी. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी फ्यूचर प्लानिग के बारे में बात की. Read More – गर्मी में स्किन को ठंडक देकर फ्रेश रखता है पुदीना, ये 6 फैसपैक आपकी स्किन को रखेंगे हाइड्रेट और Pimple Free …

फैमिली प्लानिंग शुरू करने के बारे में Monalisa ने कहा- विक्रांत और मैं एक परिवार शुरू करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हर चीज हमारे हाथ में नहीं होती हम जरूर चाहते हैं कि हमारा परिवार बड़ा हो लेकिन जब भगवान की इच्छा होगी तभी होगा हम इस बारे में बहुत ज्यादा कुछ नहीं कह सकते. जब भी ऐसा होगा तो आश्चर्य होगा और हमने सब कुछ अपनी किस्मत पर छोड़ दिया है. Read More – Summer Special Recipe : गर्मी में खाएं ठंडा-ठंडा ककड़ी का रायता, Body की Dehydration से रखता है दूर …

जल्दी नजर आएंगी बेकाबू में

Monalisa नए शो बेकाबू में जल्दी ही नजर आने वाली हैं. उन्होंने कहा की यह मेरे लिए किसी अपने से कम नहीं है यह रोल काफी खास होगा मेरे लिए. उन्होंने कहा, मैं इस इंडस्ट्री में इतने सालों से हूं और मैं हमेशा एकता कपूर मैम के साथ काम करना चाहती थी. यह उनके साथ मेरा पहला प्रोजेक्ट है और मैं बहुत खुश हूं. ऑडिशन देते समय मैंने हमेशा यह सुनने को मिलेगा कि एकता मैम अपने कलाकारों को भव्य तरीके से दिखाती हैं.