Rajasthan News: पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने जयपुर बम ब्लास्ट के दोषियों की रिहाई पर अपनी ही सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि आतंकी घटना करने वालों की रिहाई बेहद दुखद है।

उन्होंने आगे कहा कि किसी ने तो ब्लास्ट किए होंगे ?जांच में लापरवाही होना बेहद अफसोसजनक है। सरकार को नए सिरे से जांच करना चाहिए। पायलट ने कहा-जैसा कि मैंने अखबार में पढ़ा है, हाईकोर्ट ने कहा है कि जांच शायद ढंग से नहीं हो पाई, कमियां कहां रह गईं। यह बहुत ही गंभीर मामला है। मैं समझता हूँ कि इसमें तो जिम्मेदार लोगों के खिलाफ जांच होनी चाहिए कि ऐसा कैसे हुआ ? क्योंकि ब्लास्ट किसी ने तो किया होगा ना ? लेकिन सबूतों के न मिलने की वजह से उन्हें रिहा कर दिया गया है। यह बेहद गंभीर मामला है।

उन्होंने आगे कहा कि जब बम ब्लास्ट हुए थे तो कितने लोगों की जानें गई थीं, इन आरोपियों को पकड़ा गया। इतने सालों तक केस चला। लोअर कोर्ट ने आरोपियों को मौत की सजा सुनाई, लेकिन हाईकोर्ट से सभी को सबूतों के अभाव में रिहाई मिलना हैरत की बात है। इस मामले में अब गृह विभाग और लॉ डिपार्टमेंट को चिंतन करना होगा। पूर्व डिप्टी सीएम पायलट ने कहा-जिन घरों में लोगों की मौतें हुई हैं, उन्हें भी तो हमें जवाब देना पड़ेगा।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें