Rajasthan Weather Update: राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज दोपहर में जयपुर में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई है। बता दें कि मौसम विभाग ने नए वेदर सिस्टम के एक्टिव होने के चलते गुरुवार को बारिश की संभावना जताई थी। मौसम विभाग की इस चेतावनी के बाद किसानों की परेशानी एक बार फिर बढ़ गई है।
बता दें कि बुधवार देर रात बीकानेर में तेज हवा के साथ हुई बारिश से लूणकरणसर कस्बे में फसलों को नुकसान पहुंचा है। वहीं जयपुर और इसके आसपास के क्षेत्रों में आज सुबह से ही बादल छाए रहे। दोपहर के बाद तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश भी हुई।
लूणकरणसर के अजीतमाना गांव में गुरुवार को बिजली गिरने से तीन गायों की मौत हो गई। मौसम केंद्र जयपुर ने प्रदेश के 8 से ज्यादा जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही किसानों को भी सावधान रहने की हिदायत दी गई है। मौसम विभाग ने फसलों को सुरक्षित स्थान पर भंडारण करने के निर्देश जारी किए हैं।
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार साउथ-वेस्ट राजस्थान में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। पश्चिमी राजस्थान के ऊपर गुरुवार को एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन के बबने के बाद दोनों ही सिस्टम से गरज-चमक और तेज हवा के साथ बारिश की संभावना है। राजस्थान में बीकानेर, गंगानगर, जोधपुर, पाली, अजमेर, नागौर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं और सीकर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Soaked Almond Benefits: रोज एक मुट्ठी खाएं, और हफ्ते भर में सेहत में होगा शानदार बदलाव…
- Sreejita De और Michael Blohm Pape ने लिए सात फेरे, ईसाई शादी के डेढ़ साल बाद बंगाली परंपराओं से की शादी …
- घाट की पाठशाला में नौनिहालों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ः बच्चों को वितरित कर दी एक्सपायरी डेट की सॉफ्ट ड्रिंक
- Kartik Purnima 2024 : कार्तिक पूर्णिमा पर हरिद्वार में उमड़ा जनसैलाब, श्रद्धालु लगा रहे आस्था की डुबकी
- Bihar Weather: बिहार में पश्चिमी विक्षोभ ने बढ़ाई ठंड, कई जिलों में अलर्ट जारी