नई दिल्ली . वैश्विक व्यापार की धीमी पड़ती रफ्तार के बीच निर्यात बढ़ाने के उद्देश्य लिए बहुप्रतीक्षित नई विदेश व्यापार नीति 2023-28 की घोषणा हो सकती है. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल इस नीति की घोषणा करेंगे.

पिछली पांच साल की नीति की अवधि मार्च, 2020 में खत्म हो गई थी. हालांकि, कोविड-19 के प्रकोप और लॉकडाउन की वजह से इसे बार-बार विस्तार दिया गया. इसे अंतिम बार सितंबर, 2022 में 31 मार्च 2023 तक के लिए बढ़ाया गया था.

मौजूदा नीति (2015-20) 31 मार्च, 2022 तक प्रभाव में रहेगी. पिछली पांच साल की नीति की अवधि मार्च, 2020 में खत्म हो गई थी. हालांकि, कोविड-19 के कारण बढ़ाया गया.

इस बार की विदेश व्यापार नीति में नए विजन स्टेटमेंट की रूपरेखा तैयार करने की उम्मीद है, जिसमें 2030 तक भारत के सामान और सेवाओं के निर्यात को 2 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंचाया जा सकता है. वहीं, इस वित्तीय वर्ष में निर्यात 760 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच सकता है.

गौरतलब है कि आजादी के 75वें वर्ष में भारत ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए निर्यात के 750 बिलियन अमेरिकी डॉलर के आंकड़े को पार कर लिया है, जिसकी प्रशंसा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इस उपलब्धि की सराहना की.