जयपुर। राइट टू हेल्थ बिल को लेकर राजस्थान के डॉक्टर्स सीएम गहलोत से खासा नाराज चल रहे हैं। इस बीच प्रदेश के एक डॉक्टर ने सीएम गहलोत को गांधी बताते हुए कहा कि कोई गोडसे भी आएगा। बता दें सोशल मीडिया पर डॉक्टर द्वारा दिया गया बयान तेजी से वायरल हो रहा है।
हालांकि इस बयान से हंगामा मचने के बाद डाॅक्टर ने माफी मांग ली है। राइट टू हेल्थ बिल को लेकर निजी अस्पतालों के डॉक्टरों का विरोध लगातार जारी है। चिकित्सक इसके विरोध में सोशल मीडिया पर भी जमकर भड़ास निकाल रहे हैं।
वहीं इस बीच जोधपुर के रेडियोलॉजिस्ट डॉ. सुरेंद्र मित्तल की एक कविता भी वायरल हो रही है, जिसमें डॉक्टर ने मुख्यमंत्री को लेकर गंभीर टिप्पणी की है। इस वीडियो में डॉ. मित्तल सरकार पर अपनी भड़ास निकालते दिखाई दे रहे हैं।
वीडियो में डॉक्टर मित्तल ने राहुल गांधी, पायलट व वैभव गहलोत को लेकर कई टिप्पणियां की। इस दौरान उन्होंने सीएम गहलोत को अंतिम गांधी बताते हुए कहा कि कोई गोडसे भी आएगा। एक मिनट के वीडियो में डॉक्टर मित्तल कहते हैं कि ब्यूरोक्रेसी ने समझदार सीएम को मझधार में लटका दिया है। उन्होंने आगे कहा कि सीएम मान जाएं डॉक्टर की बात, क्योंकि डॉक्टर को ही जान बचाना है। वो ही अपना है बाकी सब स्वार्थ का जमाना है।
वायरल वीडियो पर बवाल मचने के बाद डॉ. मित्तल ने सोशल मीडिया पर ही एक और वीडियो जारी कर अपने पूर्व के वीडियो के लिए माफी मांग ली। उन्होंने इसमे कहा कि ‘मेरे वीडियो से किसी राजनीतिक पार्टी या व्यक्ति को ठेस पहुंची है तो मैं इसके लिए माफी मांगता हूं। मेरा उद्देश्य पीड़ा पहुंचाना नहीं था। 12 दिन से आंदोलन चल रहा है। मुख्यमंत्री हमसे मिलने को तैयार नहीं हैं। इससे जनता भी परेशान हो रही है। ऐसे में भावुक होकर मैंने वीडियो बनाया। इसके लिए मैं माफी मांगता हूं’।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- RSS चीफ मोहन भागवत पर भड़के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद, बोले- सत्ता चाहिए थी तो मंदिर-मंदिर करते थे और अब…,’- Avimukteshwaranand Attack On Mohan Bhagwat
- Today Weather Update: प्रदेश में मौसम का ट्रिपल अटैक, ठंड और कोहरे के साथ बारिश की चेतावनी
- CG Weather News: प्रदेश में शीतलहर से मिलेगी राहत, अगले कुछ दिनों तक तापमान में बदलाव के आसार नहीं, बलरामपुर रहा सबसे ठंडा..
- UP Weather : उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड, मैनपुरी और एटा में बारिश के आसार, जानिए आज के मौसम का हाल
- MP Morning News: सीएम डॉ मोहन लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार कार्य का करेंगे लोकार्पण, उत्तराखंड के CM पुष्कर होंगे शामिल, ड्रोन केंद्रित सूचना पोर्टल होगा लॉन्च, कौशल प्रशिक्षण योजनाओं पर कार्यशाला आज