सुशील खरे,रतलाम। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रतलाम जिले (Ratlam district) के नामली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सेमलिया में बीती रात उस समय तनाव की स्थिति पैदा हो गई जब रामनवमी जुलूस निकालने के दौरान दो पक्ष पुरानी रंजिश को लेकर आपस में भीड़ गए। बताया जा रहा है कि यह रंजिश सरपंच चुनाव के समय से चली आ रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक सेमलिया के वर्तमान सरपंच विशाल मोनू चौहान के समर्थक और उनका गुट महेश राठौड़ के गुट से भिड़ गया। इस दौरान जमकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई। हालांकि इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी उन्हें समझाने का प्रयास करते रहे। लेकिन पुलिस के सामने ही जमकर मारपीट होती रही।
रतलाम ग्रामीण SDOP संदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि नामली थाने में धारा 294,324, 506,147, 148 और एट्रोसिटी एक्ट में कार्रवाई की गई है। एक पक्ष के 9 नामजद लोगों और दूसरे पक्ष के 7 नामजद लोगों सहित कुल 16 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। रात में ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है, जिन्हें आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस के अनुसार विवाद पंचायत चुनाव की रंजिश को लेकर होना बताया जा रहा है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक