Punjab News: गांव रामपुरा नारायणपुरा में सड़क पर आवारा पशु को बचाते समय एक ट्रैक्टर-ट्राली सड़क पर आ रहे बच्चों की साइकिल से टकरा गई. इससे साइकिल सवार मासूम की मौत हो गई. मासूम के शव को पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम हेतु सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. जहां वीरवार को पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया और पुलिस ने ट्रैक्टर- ट्रॉली चालक के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है.
मासूम बच्चे की मौत के बाद गांव में शोक की लहर है. जानकारी के अनुसार, करीब साढ़े 8 वर्षीय अभिमन्यु पुत्र अनिल कुमार बुधवार शाम को अपने पड़ोसी 13 वर्षीय सुदर्शन के साथ साइकिल के पीछे बैठकर गांव में कहीं जा रहे थे. रास्ते में सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक ने सड़क पर जा रहे आवारा पशु को बचाने का प्रयास किया, जिससे उसकी ट्रॉली अनियंत्रित होकर बच्चों के साइकिल में टकरा गई. ट्रॉली की टक्कर से सुदर्शन सड़क किनारे गिर गया, जबकि अभिमन्यु ट्राली की चपेट में आने से बुरी तरह से जख्मी हो गया. लोगों ने उसे सरकारी अस्पताल भर्ती करवाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. थाना बहाववाला पुलिस ने मृतक बच्चे के पिता के बयान पर अज्ञात पर केस दर्ज किया है.