सरगुजा- विकास यात्रा में शरीक होने अंबिकापुर पहुंच रहे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की आमसभा में शामिल होने का न्यौता नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंहदेव को भी भेजा गया है. लेकिन जिला प्रशासन के इस आमंत्रण को सिंहदेव ठुकरा दिया है. उन्होंने दो टूक कहा है कि शाह के कार्य़क्रम में जाने का सवाल ही पैदा नहीं होता.
टी एस सिंहदेव फिलहाल इस वक्त दिल्ली में हैं. लल्लूराम डाॅट काम से हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि अंबिकापुर का विधायक होने के नाते औपचारिकता निभाने के लिए आमंत्रण पत्र में मेरा नाम शामिल किया गया होगा, लेकिन इस कार्यक्रम में शिरकत नहीं करेंगे. आमंत्रण पत्र में नाम छापे जाने को लेकर उन्होंने कहा कि इसके लिए मुझसे सहमति नहीं ली गई है.
सिंहदेव ने कहा कि बीजेपी सरकार को शायद लगा होगा कि आमंत्रण पत्र में मेरा नाम शामिल किए जाने के बाद मेरा नाम पढ़कर शायद कुछ और लोग इसमें शामिल हो जाएं. उन्होंने कहा कि इसे लेकर कई लोगों का मुझे फोन भी आया. लोगों ने मुझसे पूछा कि क्या मैं अमित शाह के कार्यक्रम में शामिल होऊंगा, लेकिन मैंने मना करते हुए कहा कि सवाल ही पैदा नहीं होता.
टी एस सिंहदेव के अलावा सरगुजा जिला प्रशासन ने सीतापुर विधायक अमरजीत भगत, लुंड्रा विधायक चिंतामणि महाराज और अंबिकापुर नगर निगम के महापौर अजय तिर्की को भी विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण भेजा है. हालांकि कांग्रेस का कोई भी नेता इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेगा, इसकी संभावना न के बराबर है.
सिंहदेव के गढ़ में बीजेपी की हुंकार
इधर बीजेपी ने सिंहदेव के गढ़ से चुनावी बिगुल फूंकने की ऱणनीति तैयार की है. अमित शाह के दौरे के जरिए बीजेपी सरगुजा संभाग की विधानसभा सीटों पर अपनी स्थिति को मजबूत करने की कवायद में जुटी है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा है कि अमित शाह के इस दौरे से संगठन को मजबूती मिलेगी. शाह के नेतृत्व में हम पूरे देश में मजबूती के साथ काम कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ में भी हम लगातार संगठनात्मक तौर पर मजबूत हो रहे हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष के मार्गदर्शन से हमें और मजबूती मिलेगी, जिससे आगामी चुनाव में बीजेपी जीत दर्ज करेगी.