अजमेर। प्रदेश के बहुचर्चित दो करोड़ रुपए की रिश्वत मांगने के मामले में निलंबित एडिशनल एसपी दिव्या मित्तल की जमानत याचिका को हाईकोर्ट से राहत मिल गई है। आज कोर्ट ने सुनवाई के दौरान उनकी जमानत याचिका को मंजूर कर लिया है।
आज हाईकोर्ट जस्टिस सी के सोनगरा की बेंच ने जमानत याचिका की सुनवाई के बाद यह फैसला सुनाया है। निलंबित एएसपी दिव्या मित्तल के एडवोकेट प्रीतम सिंह सोनी ने जानकारी दी कि पूर्व में चार्जशीट पेश होने के बाद 22 मार्च को जस्टिस नरेन्द्र सिंह ढ़ड्डा की बैंच में जमानत याचिका लगाई गई थी। मगर हड़ताल के कारण याचिका देर से पेश की गई। इस मामले में न्यायाधीश ने जांच गठित करवा दी है।
जमानत याचिका में कहा गया था कि एसीबी ने न तो याचिकाकर्ता को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है और ना ही उससे रिश्वत की कोई राशि बरामद हुई है। इतना ही नहीं उनके पास से आय से अधिक की राशि भी बरामद नहीं हुई है। दलील दी गई थी कि वह करीब ढाई महीने से जेल में बंद है। एसीबी के पास उनके खिलाफ को ठोस सबूत भी नहीं हैं इसलिए उसे जमानत पर रिहा किया जाए।
बता दें कि अजमेर एसओजी के एएसपी पद पर रहते दिव्या मित्तल पर दवा कम्पनी के मालिक से दो करोड़ रुपए की रिश्वत राशि मांगने का आरोप है। इस मामले में एसीबी ने दिव्या को बीती 16 जनवरी को गिरफ्तार किया था।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- MP Morning News: सीएम डॉ मोहन लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार कार्य का करेंगे लोकार्पण, उत्तराखंड के CM पुष्कर होंगे शामिल, ड्रोन केंद्रित सूचना पोर्टल होगा लॉन्च, कौशल प्रशिक्षण योजनाओं पर कार्यशाला आज
- Pune: पुणे में भयानक सड़क हादसा, नशे में धुत डंपर ड्राइवर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को कुचला, 3 की मौत
- Bihar News: नीतीश कुमार आज से शुरू कर रहे ‘प्रगति यात्रा’, JDU ने साफ किया 2025 का एजेंडा
- 23 December Horoscope : ऐसा रहेगा आज राशियों का हाल और ग्रहों की चाल, जानें आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन …
- 23 दिसंबर महाकाल आरती: त्रिपुंड, त्रिशूल और आभूषण अर्पित कर भगवान महाकाल का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन