जशपुर. जिला जेल में बंदियों को योग्य बनाने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार ने शानदार पहल की है. इसके तहत सरकार कौशल विकास योजना के तहत बंदियों को 4 माह का रोजगार प्रशिक्षण देकर ना केवल उन्हें काबिल बनाएगी बल्कि रोजगार भी मुहैया कराया जाएगा.

बता दें कि, सरकार ने बंदियों की पढ़ाई की व्यवस्था के साथ-साथ उनके कौशल विकास को लेकर भी सार्थक पहल की है.
जशपुर जिला जेल के बंदियों को कल्याणकारी शिक्षा एवं कौशल विकास के लिए कार्यक्रमों के आयोजन और क्रियान्वयन शुरू किया गया है. इसमें गैर सरकारी संस्थाएं भी सहयोग कर सकेंगी. सरकार का प्रयास है कि, बंदी जेल में ऐसे रचनात्मक कार्यों का हिस्सा बनें, जिसका लाभ उन्हें उनके भविष्य को बेहतर बनाने और सम्मानजनक जीवन जीने के काम आ सके.

जेल में बंद कैदियों को भूपेश सरकार रोजगार से जोड़ने के साथ ही उनमें आस्था का भाव लाने का भी प्रयास कर रही है. इसी को लेकर जशपुर कारागार के महिला और पुरुष कैदी ओडीओपी योजना के तहत विभिन्न कला का प्रशिक्षण ले रहे हैं.