April Fool Day 2023 Pranks: वैसे तो मजाक करने का कोई समय या दिन नहीं होता है, लेकिन अगर आप अप्रैल फूड डे यानी आज 1 अप्रैल को किसी को बेवकूफ बनाते हैं तो इसका अपना मजा है. हां, यह जरूर है कि अगर आप एक ही प्रैंक को बार-बार इस्तेमाल करते हैं तो यह काम नहीं करता और प्रैंक फेल हो सकता है। ऐसे में हम यहां कुछ ऐसे प्रैंक आइडिया लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप आसानी से अपने दोस्तों और परिवार वालों को बेवकूफ बना सकते हैं और मजे ले सकते हैं।
कार शरारत
अपने साथी, खास दोस्त या परिवार के किसी सदस्य की नई कार की स्क्रीन पर कागज का एक बड़ा टुकड़ा रखें और उस पर ‘सॉरी फॉर द डेंट’ कहते हुए एक नोट लिखें। – अब इस नोट को ऐसी जगह रखें कि दूर से भी नजर आ सके. नोट देखते ही वह घबराहट और गुस्से से सेंध को ढूंढने लगेगा। काफी तलाश करने के बाद भी अगर सेंध ना मिले तो आप उसे अप्रैल फूल कह सकते हैं।
स्क्रीनशॉट शरारत
आप चुपके से अपने दोस्त या परिवार के सदस्य का मोबाइल फोन ले लेते हैं और उसका स्क्रीन शॉट ले लेते हैं। अब सभी ऐप्स को उनके होम पेज से हटा दें। अब उसी स्क्रीनशॉट को मोबाइल स्क्रीन पर बैकग्राउंड के रूप में सेट करें। आपका दोस्त स्क्रीन शॉट में दिख रहे ऐप्स को असली मानेगा और जैसे ही वह उस ऐप को खोलने की कोशिश करेगा, वह नहीं खुलेगा। इस तरह आप उसे आसानी से बेवकूफ बना सकते हैं।
नेल पेंट शरारत
नेल पेंट की मदद से आप घरवालों को भी परेशान कर सकती हैं। इसके लिए ब्राइट कलर का कोई नेल पेंट लें और उसे वैक्स पेपर पर लगाकर सुखा लें। अब इसे लैपटॉप या किसी महंगी चीज पर इस तरह रखें कि लगे कि नेल पेंट गिर गया है। वहां आप नेल पेंट की एक बोतल भी रखें। इसे देखते ही उसे लगेगा कि वाकई लैपटॉप पर पेंट गिर गया है। ऐसे में वह प्रैंक का शिकार हो जाएंगे।
चाय बिस्कुट शरारत
आप सुबह-सुबह चाय और बिस्किट की मदद से अपने घरवालों को बेवकूफ बना सकते हैं। आप चाय में चीनी की जगह नमक डालें और प्लेट में ओरियो बिस्किट रखें। ओरियो बिस्किट की क्रीम निकालकर उसमें टूथ पेस्ट भर दें। इस तरह आप लोगों को बेवकूफ बनाकर दिन की शुरुआत सुबह-सुबह कर सकते हैं।
- आधी रात गश्त पर निकले SSP रायपुर संतोष सिंह: पुलिस थानों का किया औचक निरीक्षण, VIP रोड के कई होटल मैनेजरों के खिलाफ की गई कार्रवाई
- MP में BJP विधायक टी राजा का असदुद्दीन ओवैसी को ऑफर: कहा- जितनी फ्लाइट होना, हम बुक कर देंगे, जिन्हें फिलिस्तीन जाना है चले जाएं
- CGPSC 2023 Result: गांव की बेटी किरण राजपूत ने हासिल किया चौथा स्थान, lalluram.com से कहा- IAS बनने का है सपना, जारी रहेगी पढ़ाई
- राजधानी में अंधे कत्ल का पर्दाफाश: ममेरा भाई ही निकला आरोपी, मृतक की पत्नी के साथ था एकतरफा प्रेम प्रसंग, हत्या कर झाड़ियों में फेंकी थी लाश
- अश्लील है ये टीचर ! छात्राओं को भेजता था गंदे मैसेज, परिजनों ने की जूते-चप्पल से धुनाई
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक