लखनऊ. उत्तर प्रदेस की राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आज शनिवार से IPL मैच की धूम मचने वाली है. आज लखनऊ सुपरजायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के कड़ा मुकाबला खेला जाएगा. IPL को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. स्टेडियम में सभी IPL मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेले जाएंगे. लखनऊ सुपरजायंट्स अपने होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम में IPL के 16वें सीजन का यह पहला मैच खेलेगी. लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा.

इसे भी पढ़ें: April Fool Day 2023 Pranks: अप्रैल फूल डे पर अपनों को कैसे बनाएं उल्‍लू, इन धांसू आइडिया से उड़ जाएंगे होश

मैच को लेकर खेल मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने कहा कि प्रदेश की राजधानी में पहली बार IPL का आयोजन गौरव की बात है. स्टेडियम एवं जिला प्रशासन के अधिकारी मिलकर टीम भावना से कार्य करते हुए इस आयोजन को सफल बनाएं, ताकि देश-विदेश में यूपी के प्रति एक अच्छा संदेश जाएं. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में यूपी के प्रदर्शन को सभी ने सराहा है, उसी प्रकार इस क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए. उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश भी दिए कि स्टेडियम में मैंच देखने आने वाले क्रिकेट प्रेमियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें: LPG Cylinder Price Today: LPG सिलेंडर के दाम में गिरावट, जानिए आपके शहर में क्या है नया रेट ?

अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने कहा कि स्टेडियम में सुरक्षा मानकों का पूरा पालन किया जाए. जिला प्रशासन और स्टेडियम के अधिकारी पूरा तालमेल बनाकर कार्य करें. पूरा आयोजन सुव्यवस्थित हो, ताकि खिलाड़ी और दर्शक यहां से अच्छा अनुभव लेकर वापस जाएं. उन्होंने कहा कि पार्किंग स्थल से स्टेडियम तक आने के लिए बस की व्यवस्था कराई जाए. पार्किंग स्थल पर भी मैच देखने के लिए स्क्रीन लगाई जाए. टिकट के साथ दर्शकों को पार्किंग स्थल की भी सूचना भेजी जाए. साथ ही पार्किंग स्थल पर पुलिस कंट्रोल रूम भी स्थापित कराया जाए.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus