प्रयागराज. उमेश पाल मर्डर केस में आज अतीक अहमद के भाई अशरफ की पेशी है. आज अशरफ को बरेली से प्रयागराज जाया जाएगा. प्रयागराज की पुलिस टीम अशरफ को लेने बरेली पहुंची है. अशरफ को बरेली जेल से प्रयागराज लाया जाएगा. प्रयागराज की CJM कोर्ट में अशरफ की पेशी होगी. पुलिस अशरफ की ज्यूडिशियल रिमांड बनवाएगी. पुलिस अशरफ की 14 दिन की कस्टडी रिमांड मांग सकती है. उमेश पाल हत्याकांड में अशरफ पर साजिश रचने का आरोप है.

इसे भी पढ़ें: राजधानी लखनऊ में आज से IPL की धूम, लखनऊ सुपर जायंट्स की दिल्ली कैपिटल्स से होगी भिड़ंत

जिला जेल से माफिया अतीक का भाई अशरफ शुक्रवार को प्रयागराज ले जाया जाएगा. शाम 4 बजे प्रयागराज पुलिस उसे जिला जेल से जाएगी. प्रयागराज में 24 फरवरी को हुए उमेश पाल हत्याकांड मामले में वहां की पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के लिए न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया था. आरोपी का वारंट मिलने के बाद प्रयागराज पुलिस बरेली पहुंची है.

इसे भी पढ़ें: ‘मौत” का धमाका: कैमिकल फैक्ट्री में हुआ ब्लास्ट, 4 जिंदगियां काल के गाल में समाई, शरीर के उड़े चिथड़े…

न्यायिक रिमांड मंजूर होते ही पुलिस उमेश पाल हत्याकांड में पूछताछ के लिए अशरफ का कस्टडी रिमांड मांग सकती है। पुलिस पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ का 14 दिनों का कस्टडी रिमांड मांग सकती है. माफिया अतीक अहमद का भाई बरेली जेल में बंद है. हाल में उसे 2006 के उमेश पाल अपहरण केस में बरी किया गया लेकिन अब प्रयागराज पुलिस उसे उमेश पाल हत्याकांड में रिमांड पर लेना चाहती है. इसी कड़ी में 1 अप्रैल को सीजेएम कोर्ट में उसे पेश किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: LPG Cylinder Price Today: LPG सिलेंडर के दाम में गिरावट, जानिए आपके शहर में क्या है नया रेट ?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus