Rajasthan News: महिलाओं के लिए एक अच्छी खबर है, आज से राजस्थान की रोडवेज की बसों में महिलाओं को आधा किराया ही देना पड़ेगा। बता दें कि सीएम अशोक गहलोत ने महिलाओं को रोडवेज किराए में छूट 30 से बढ़ाकर 50 फीसदी करने की घोषणा की थी।

बजट सत्र के दौरान की गई यह घोषणा आज से राजस्थान में रोडवेज की बसों में लागू कर दी गई है। बता दें कि राजस्थान की सीमा में रोडवेज की बसों में यह छूट मिलेगी। इसके अलावा रोडवेज की लोकल और एक्सप्रेस बसों में भी महिलाओं को यह सुविधा मिलेगी, मगर वॉल्वो-स्केनिया की बसों में ये सुविधा नहीं रहेगी।

इसके अलावा आज से सामाजिक सुरक्षा पेंशन 750 की बजाय न्यूनतम हजार रुपए हो जाएगी। इसका लाभ लाखों गरीब परिवार उठा सकेंगे। राजस्थान के लिए आज का दिन बेहद खास है। आज यानी कि 1 अप्रैल से प्रदेश में कई बड़े बदलाव देखने मिलेंगे।

सीएम गहलोत ने चुनावी साल और वर्तमान कार्यकाल के आखिरी बजट में आम जनता को लेकर कई अहम घोषणाएं की थी। इन योजनाओं में 100 यूनिट तक की फ्री बिजली, 500 रुए में गैस सिलेंडर समेत कई योजनाओं में बदलाव की घोषणा की थी।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें