लखनऊ. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ और गोंडा जिले में लंबे समय से बिना किसी को सूचना दिए गायब चल रहे तीन डॉक्टरों पर स्वास्थ्य विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है. तीनों डॉक्टरों को बर्खास्त कर दिया है. उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई भी व्यक्ति सरकारी सेवा नियमावली का उल्लंघन करते पाया जाएगा, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. अनुशासनहीनता किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

इसे भी पढ़ें: TRANSFER BREAKING: नए DGP ने चार्ज लेते ही किया बड़ा बदलाव, 30 PPS अफसरों के किए तबादले

दरअसल, अलीगढ़ के डॉ. प्रियांश शर्मा लंबे समय से शासकीय ड्यूटी से अनुपस्थित चल रहे थे. कई बार अधिकारियों ने उनसे संपर्क करने का प्रयास किया गया पर संपर्क नहीं हो पाया. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि डॉक्टर को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है.

इसी प्रकार गोंडा में दो चिकित्साधिकारी अनाधिकृत रूप से शासकीय ड्यूटी से लगातार अनुपस्थित चल रहे थे. उन्हें भी तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है. इनमें, डॉक्टर मुजम्मिल हुसैन और डॉक्टर प्रीति गुप्ता शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें: उमेश पाल हत्याकांड में आज अशरफ की पेशी, बरेली से प्रयागराज लेकर आएगी पुलिस

डिप्टी ब्रजेश पाठक ने कहा कि जनमानस की सेवा करने का दायित्व मिलना सौभाग्य है. उत्तर प्रदेश सरकार में अपने कर्तव्यों का पालन न करने वाले को बर्दाश्त नही किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराने में किसी भी तरह की कसर नहीं छोड़ी जाएगी. सभी डॉक्टर मेहनत व ईमानदारी से मरीजों की सेवा करें.

इसे भी पढ़ें: LPG Cylinder Price Today: LPG सिलेंडर के दाम में गिरावट, जानिए आपके शहर में क्या है नया रेट ?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus