शब्बीर अहमद, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) पहुंच गए है। हेलीकॉप्टर से कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हो गए है। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह (CM Shivraj Singh) ने कहा कि प्रधानमंत्री का आगमन प्रदेश के लिये सौभाग्य के सूर्य का उदय है। आज भोपाल में पधार कर वो प्रदेश को वंदे भारत ट्रेन की सौगात देने वाले हैं । मोदी विजन के कारण ही मध्यप्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है।
देखिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम
पीएम मोदी 10 बजे कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में कंबाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 3:05 बजे कुशाभाऊ ठाकरे सभागार से कार द्वारा रवाना होंगे। दोपहर 3:15 बजे रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन पहुचेंगे और वंदे भारत ट्रेन को रवाना करेंगे। दोपहर 3:35 बजे कार से रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन से बीयू परिसर के हेलीपैड के लिए रवाना होंगे। पीएम दोपहर 3:45 बजे बीयू के हेलीपैड से एयरपोर्ट के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे। शाम 4:10 बजे भोपाल एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
सेना की अहम बैठक
भोपाल में आज सेना की अहम बैठक होगी। इस बैठक में दुश्मन देशों के खिलाफ रणनीति बनेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कंबाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस मे शामिल होंगे। इस बैठक में तीनों सेना प्रमुख, CDS, प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक साथ मंथन करेंगे। मध्य प्रदेश में पहली बार कंबाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस होगी। जिसमें भविष्य को लेकर बड़ी रणनीति बनेगी। राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। पीएम मोदी सुबह 10 बजे कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में कंबाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे। सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक कंबाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस में रहेंगे।
अलर्ट मोर्ड पर राजधानी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर है। पीएम की सुरक्षा थ्री लेयर में रहेगी। सुरक्षा में एसपीजी, एमपी एटीएस, सेंट्रल पैरामिलेट्री फोर्स, हॉक फोर्स और खुफिया एजेंसी तैनात रहेगी। संवेदनशील इलाकों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। 25 आईपीएस अधिकारियों को सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। 3 हजार से ज्यादा जवान तैनात रहेंगे। ग्लाइडर, बलून और ड्रोन पर बैन रहेगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक