रायपुर। कांग्रेस नेता सत्यनारायण शर्मा के बयान से छत्तीसगढ़ में सियासी पारा उफान पर है. राहुल गांधी को राष्ट्रपुत्र कहे जाने पर बीजेपी-कांग्रेस आमने सामने है. इसी कड़ी में पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने कांग्रेस पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को कांग्रेस राष्ट्रपुत्र बताती है. सोनिया गांधी को राष्ट्रमाता घोषित कर देना चाहिए और रॉबर्ट वाड्रा को राष्ट्र का दामाद घोषित करना चाहिए.

इसके अलावा केदार ने बेरोजगारी भत्ते को लेकर कहा कि बेरोजगारों को आंदोलन की नौबत आई फिर भी सरकार नहीं जागी. सदन के अंदर और बाहर में सीएम के बयान अलग होते हैं. 15 लाख हर व्यक्ति के खाते में आए ये बात बीजेपी ने की ही नहीं. प्रत्येक परिवार को सक्षम करने का काम बीजेपी ने किया.

अमरजीत भगत के बयान नाथूराम गोडसे के मंदिर बनवाने और आजादी की लड़ाई में कांग्रेस के योगदान पर बीजेपी के पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि देश की आजादी के समय में सभी लोग एकसाथ थे. महात्मा गांधी ने कांग्रेस पार्टी को समाप्त करने की बात कही थी.

कश्यप ने कहा कि देश की आजादी में कांग्रेस के कौन से नेता शहीद हुए. कांग्रेस देश की आजादी देने वालों के पक्ष में नहीं. भगत सिंह समेत अनेक लोगों को कांग्रेस ने सम्मान नहीं दिया. महात्मा गांधी के पदचिन्हों पर बीजेपी चलती है.

क्या था पूरा मामला ?

दरअसल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सत्यनारायण शर्मा ने राहुल गांधी की संसद की सदस्यता वापस लिए जाने के विरोध में आयोजित प्रेस वार्ता में राहुल को राष्ट्रपुत्र बताया था. उन्होंने कहा था कि महात्मा गांधी राष्ट्रपिता थे तो राहुल गांधी राष्ट्रपुत्र हैं. अंग्रेजी राज में जैसा था, वैसा ही आज दिख रहा है. मोदी सरकार तानाशाही रवैय्या अपना रही है.. मोदी सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने का काम कर रही है.

उन्होंने कहा था कि महात्मा गांधी ने अंग्रेजों की नींव हिला दी थी. राहुल गांधी ने मोदी सरकार की नींव हिला दी है. मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस पार्टी जनता के बीच जाएगी. अंग्रेजों के समय आंदोलन हुए थे. आजादी के बाद भी आंदोलन हुए. आज फिर आंदोलन हो रहे हैं. जीत हुई और होगी. लोकतंत्र को कुचलने वाली सरकार को जनता सबक सिखाएगी.

KEDAR KASHYAP
KEDAR KASHYAP

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus