शब्बीर अहमद,भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) आज शनिवार को एक दिवसीय प्रवास पर भोपाल (Bhopal) में हैं. मोदी के दौरे के दौरान पुलिस की टीम मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग की उपाध्यक्ष संगीता शर्मा के घर पहुंची और उनको हिरासत में लेकर मिसरोद थाना ले गई. बताया जा रहा है कि संगीता शर्मा आज पीएम मोदी का विरोध करने वाली थी, जिस कारण पहले से ही पुलिस उनके घर पर पहुंच गई और हिरासत में ले लिया. प्रधानमंत्री के भोपाल दौरे के दौरान यह कार्रवाई की गई है. मोदी कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में शामिल होने पहुंचे हैं. रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.
पुलिस ने कांग्रेस मीडिया विभाग की उपाध्यक्ष संगीता शर्मा के अलावा कांग्रेस पार्षद योगेंद्र गुड्डू चौहान के दफ्तर पर भी दबिश दी है. पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर 6 नंबर स्थित ऑफिस को घेरा है.
मिनट टू मिनट कार्यक्रम
पीएम मोदी (PM Narendra Modi Bhopal Visit) 10 बजे कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए. इसके बाद दोपहर 3:05 बजे कुशाभाऊ ठाकरे सभागार से कार द्वारा रवाना होंगे. दोपहर 3:15 बजे रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन पहुचेंगे और वंदे भारत ट्रेन को रवाना करेंगे. दोपहर 3:35 बजे कार से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से बीयू परिसर के हेलीपैड के लिए रवाना होंगे. पीएम दोपहर 3:45 बजे बीयू के हेलीपैड से एयरपोर्ट के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे. शाम 4:10 बजे भोपाल एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
सेना की अहम बैठक
इस बैठक में दुश्मन देशों के खिलाफ रणनीति बनेगी. इस बैठक में तीनों सेना प्रमुख, CDS, प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक साथ मंथन करेंगे. मध्य प्रदेश में पहली बार कंबाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस हो रही है. जिसमें भविष्य को लेकर बड़ी रणनीति बनेगी. राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा. पीएम मोदी सुबह 10 बजे कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में कंबाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे. सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक कंबाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस में रहेंगे.
अलर्ट मोर्ड पर राजधानी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर है. पीएम की सुरक्षा थ्री लेयर में रहेगी. सुरक्षा में एसपीजी, एमपी एटीएस, सेंट्रल पैरामिलेट्री फोर्स, हॉक फोर्स और खुफिया एजेंसी तैनात रहेगी. संवेदनशील इलाकों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. 25 आईपीएस अधिकारियों को सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है. 3 हजार से ज्यादा जवान तैनात रहेंगे. ग्लाइडर, बलून और ड्रोन पर बैन रहेगा.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक