जयपुर. राजस्थान में मौसम बिगड़ने का दौर लगातार जारी है. जयपुर में शुक्रवार दोपहर बाद काफी तेज बारिश हुई. अलवर और बीकानेर में जमकर ओले गिरे.
जयपुर में बरसात से तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में प्रदेश में आंधी के साथ बारिश के आसार जताए हैं.
वहीं अलवर और बीकानेर में बर्फबारी की वजह से वहां का नजारा कश्मीर सा नजर आया. यहां खेतों में बर्फ की सफद चादर नजर आई. अलवर में सबसे ज्यादा सरिस्का के आस-पास के क्षेत्र में जमकर ओलावृष्टि हुई जिससे बर्फ की मोटी परत जम गई.
किसानों की फसल पूरी तरह चौपट
अलवर में हुई ओलावृष्टि व अतिवृष्टि से फसलों को हुए नुकसान का आंकलन करने के लिए जिला कलक्टर जितेन्द्र कुमार सोनी ने खराबे की गिरदावरी कराने व नियमानुसार मुआवजे की करने के निर्देश दिए हैं.
जिला कलक्टर ने कहा कि सभी उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, राजस्व विभाग के कार्मिक, फसल बीमा कम्पनी के कार्मिक व कृषि विभाग के कार्मिक फील्ड रहकर गंभीरता से ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान का सर्वे एवं गिरदावरी करें.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Ola Electric का बड़ा ऐलान, 25 दिसंबर को देशभर में खुलेंगे 4 हजार नए ओला स्टोर्स
- ChatGPT for macOS अब Apple Notes और अन्य ऐप्स के साथ कंपैटिबल
- 2025 Honda Activa 125 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और नए बदलावों की पूरी डिटेल
- The Coolest Tech Gadgets : 2025 में आपकी उड़ानों को और भी आरामदायक बना सकते हैं 5 टेक गैजेट्स
- एक कमरा और तीन लोग: धड़ल्ले से चल रही थी नकली नोटों की छापाई, पुलिस ने दी दबिश, खुद को मीडिया फोटोग्राफर बताने वाला निकला मास्टरमाइंड