ग्रहों के युवराज कहे जाने वाले बुध देव का मेष राशि में प्रवेश 31 मार्च को दोपहर 3 बजकर 28 मिनट पर हो चुका है. इस राशि में बुध ग्रह 7 जून 2023 तक रहेंगे. इस दौरान कुछ राशियां भाग्यशाली होंगी, तो कुछ राशियों को परेशानी का भी सामना करना पड़ सकता है. मेष, मिथुन, कर्क, सिंह और मीन राशि के जातकों के लिए यह शुभ प्रभाव देगा. बाकी राशि वालों को कुछ परेशानियां आ सकती है.

बुध ग्रह का संबंध भगवान विष्णु जी से होता है. बुधग्रह शांति के उपाय करने से भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त होता है. ज्योतिष अनुसार जिस किसी जातक की कुण्डली में बुधदेव कमजोर स्थिति में बैठे हैं तो वे ये उपाय करें. Read More – गर्मी में स्किन को ठंडक देकर फ्रेश रखता है पुदीना, ये 6 फैसपैक आपकी स्किन को रखेंगे हाइड्रेट और Pimple Free …

बुध ग्रह को ऐसे करें मजबूत

भगवान विष्णु की भी आराधना करनी चाहिए. बुधवार को हरे या लाल रंगे के कपड़े पहनने चाहिए. बुधवार के दिन आपको बिना नमक वाला मूंग से बना खाद्य पदार्थ खाना चाहिए. भोजन करने से पहले कुछ तुलसी के पत्ते गंगाजल के साथ ग्रहण करें. बुध ग्रह से संबंधित वस्तुएं दान करनी चाहिए जैसे कि हरी घास, साबुत मूंग, कांस्य के बर्तन, नीले रंग के पुष्प, हरे-नीले रंग के कपड़े और हाथी के दांतों से बनी वस्तुएं. Read More – Summer Special Recipe : गर्मी में खाएं ठंडा-ठंडा ककड़ी का रायता, Body की Dehydration से रखता है दूर …

बुध के लिए रत्न और मंत्र का जाप करें

सबसे अच्छा पन्ना रत्न माना जाता है. ज्योतिषाचार्य की सलाह पर आप पन्ना धारण कर सकते हैं. बुधवार के दिन श्री विष्णुसहस्रनाम स्तोत्र का जाप करें. शुभ फल पाने के लिए बुध बीज मंत्र ‘ओम ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम:!’ का भी जाप कर सकते हैं.