Rajasthan News: धंबोला (डूंगरपुर). चैत्र नवरात्र में 9 दिन देवी मां की पूजा होती है. इसमें नन्हीं बेटियों को देवी मां का रूप मानकर उन्हें भोजन कराया जाता है. लेकिन इसी नवरात्र में एक पिता ने तीन बेटियों के जन्म के बाद भी बेटा न होने पर अपनी ही बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी. ये घटना नवरात्र के सप्तमी के दिन हुई.
ये पूरा मामला राजस्थान के डूंगरपुर जिले के धंबोला थाना क्षेत्र का है. यहां सीमलवाड़ा ब्लॉक के लिखी बड़ी गांव में यह घटना हुई. 28 मार्च को नरेश डिंडोर ने अपनी डेढ़ साल की बेटी कृष्णा की गला घोटकर हत्या कर दी. कृष्णा की मां सीता ने 30 मार्च धंबोला पुलिस को दी रिपोर्ट में कहा कि उसके पति नरेश ने कहा कि उसने बेटी को मार दिया है. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके तीनों लड़कियां ही थीं. लड़का नहीं होने से परेशान रहता था। बेटी की मौत का भी यही कारण सामने आया है. पुलिस के मुताबिक नरेश की शादी सीता से करीब 11 साल पहले हुई थी. उसके तीन बेटियां हैं. जिसमें बड़ी बेटी 5 साल की सरस्वती, दूसरी 4 साल की जमना व तीसरी 1.5 साल की कृष्णा थी.
मां सीता गई थी खेत
पुलिस के मुताबिक बेटी की मां सीता 28 मार्च की सुबह खेत पर गई थी, शाम को लौटी तो पति व कृष्णा घर पर नहीं थे. पति नरेश रात को घर आया तो उसने कहा कि कृष्णा दोस्त को दे दी और वह सो गया. सुबह सीता ने फिर पूछा तो उसने वही जवाब दिया.
इस पर सीता 30 मार्च को देवर के साथ अपने पीहर गई. वहां नरेश भी वहां आ गया. परिजन ने कृष्णा को लेकर पूछा तो पिता बोला कि उसने मारकर नदी में फेंक दिया और कहते ही चला गया. सीता वहां से पिता हीरालाल को लेकर धंबोला थाने में जाकर पुलिस को रिपोर्ट दी और पूरी बात बताई. पुलिस ने आरोपी पिता को अरेस्ट कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- मातम में बदली खुशियां : बारातियों से भरी कार पलटी, हादसे में चार लोगों की मौत
- Diljit Dosanjh स्टेज पर नहीं गा पाएंगे अपने ये गाने, तेलंगाना सरकार ने जारी किया नोटिस …
- गम में बदली खुशी ! बारातियों से भरी स्कॉर्पियो पलटी, 4 की मौत
- जनजातीय गौरव दिवस: जनजातीय आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष और VD शर्मा हुए शामिल, कहा- भगवान बिरसा मुंडा ने जगाई थी क्रांति की अलख
- फिर एक किसान ने की आत्महत्याः तहसीलदार ने पैसे लेकर दबंगों का दिया साथ, पीड़ित को धमकाने का भी आरोप, कलेक्टर बंगले के सामने शव रखकर प्रदर्शन