अमित पांडे, सीधी। मध्यप्रदेश के कांग्रेस नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह (Ajay Singh) का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि नाम लेने से डर लगता है, कहीं मुझे भी तुरंत उठवा न ले। अजय सिंह ने कहा कि हिंदुस्तान (India) में प्रजातंत्र (Democracy) खतरे में है। अगर प्रश्न पूछने पर कार्रवाई हो तो ये शुभ संकेत नहीं है। बीजेपी (BJP) का यह प्रयोग एक दिन उनके लिए उल्टा होगा।
दरअसल, कांग्रेस नेता अजय सिंह शुक्रवार को सीधी जिला कांग्रेस भवन (Sidhi District Congress Bhavan) में राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म कर देने और अन्य मुद्दों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज हिंदुस्तान में प्रजातंत्र खतरे में है। ऐसे कोई प्रश्न पूछने पर इतनी बड़ी त्वरित कार्रवाई हो जाए, ये शुभ संकेत नहीं है। उन्होंने कहा कि मीडिया ही ऐसी जगह और लोग है, जिनके माध्यम से देश में ये खबर पहुंचे की अब हम सबके के लिए खतरे के दिन आ रहे है।
देश में अघोषित इमरजेंसी- अजय सिंह
पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि सरकार का ये प्रयोग जो भी रहा है, ये उनके लिए एक दिन जरूर उलटा होगा। देश में प्रजातंत्र समाप्त हो रहा है, तानाशाही हो रही है। अघोषित इमरजेंसी है। मैं कुछ ज्यादा बोलूंगा तो हमे ही उठावा दिया जाएगा, मैं तो नाम ही लेना बंद कर दिया हूं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक