इटावा. यूपी निकाय चुनाव का डंका बज गया है. पक्ष और विपक्ष चुनाव को लेकर तैयारियों में जुट गया है. इसी बीच इटावा पहुंचे सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि रामराज्य के लिए भाजपा का अंत बहुत जरुरी है.

इसे भी पढ़ें: CM योगी ने ‘स्कूल चलो अभियान’ का किया शुभारंभ, कहा- कोई भी बच्चा अब स्कूल से वंचित नहीं होगा…

शिवपाल सिंह यादव ने केंद्र और यूपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हमेशा अन्याय करने वालों का अंत हुआ है. जब अत्याचारी रावण अन्याय कर रहा था तो राम ने आगे आकर उसका अंत किया था. अन्याय रूपी रावण का तब तक अंत नहीं होगा तब तक रामराज्य नहीं आएगा. उन्होंने केंद्र की मोदी और यूपी की योगी सरकार को किसानों मजदूरों और गरीबों के लिए सबसे अधिक अहितकारी करार दिया.

इसे भी पढ़ें: CM योगी ने की उच्चस्तरीय बैठक, की बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से उपजी स्थिति की समीक्षा, दिए ये निर्देश…

शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि सत्य पर चलने वाले भगवान राम की विजय हो सकती है तो फिर अत्याचारी रावण का अंत ही होगा. जब अन्याय नहीं होगा तभी राम राज्य आएगा. राम राज्य तभी आएगा जब समाजवाद होगा बिना समाजवाद के रामराज्य नहीं होगा. उन्होंने कहा कि राम और धर्म के नाम पर कैसे समाज को बांटा जा रहा है इसे जनता भली भांति समझ रही है. जनता राम और धर्म के नाम पर बांटने की भाजपा की नीति पर अब फंसने वाली नहीं है.

इसे भी पढ़ें: TRANSFER BREAKING: नए DGP ने चार्ज लेते ही किया बड़ा बदलाव, 30 PPS अफसरों के किए तबादले

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus