IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में रविवार को डबल हेडर मुकाबले खेले जाने वाला है. दिन का दूसरा मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और मुंबई इंडियन्स (MI) के बीच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम (M. Chinnaswamy Stadium) में खेला जाएगा. ये मैदान बल्लेबाजों को खूब रास आती है. जहां खूब रनों की बारिश होती है. यह स्टेडियम आरसीबी का घरेलू मैदान है और आगामी सीजन में टीम यहां सात मैच खेलेगी.
बता दें कि, एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में 40 हजार दर्शक एक साथ बैठकर मैच देख सकते हैं. यहां पहला मैच 1974 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था. इस मैदान पर आईपीएल का पहला मैच 18 अप्रैल, 2008 को खेला गया था. इस मैदान पर रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में अपना पहला दोहरा शतक लगाया था.
एम. चिन्नास्वामी मैदान में अबतक 81 आईपीएल मैच खेला जा चुका है. इसमें 33 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 44 मैच जीते हैं. इस मैदान पर उच्चतम स्कोर आरसीबी के नाम दर्ज है जो उसने 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ पांच विकेट पर 263 बनाए थे. इस मैच में क्रिस गेल ने 175 रन की पारी खेली थी. यहां न्यूनतम स्कोर भी आरसीबी के नाम ही दर्ज है जो 82 रन है.
एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार साबित होती है. जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, यहां स्पिनरों को मदद मिलती है. यहां लक्ष्य का पीछा करना काफी आसान होता है. टॉस जीतने वाली टीम ने यहां 54.32 प्रतिशत मैच जीते हैं. बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने इस मैदान पर 40.74 प्रतिशत मैच जीते हैं.
- जंगलों को आग से बचाने ये काम करने जा रही सरकार, जनवरी से शुरु होगी पहल
- पूर्व भारतीय क्रिकेटर Vinod Kambli की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में करवाया गया भर्ती, देखें तस्वीरें
- ज्ञानवापी मामले की सुनवाई टली : मंदिर में गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगाने की थी मांग, अब इस दिन होगी बहस
- बुधनी हादसे में सहायक यंत्री और उपयंत्री निलंबित: CM डॉ मोहन ने सहायता राशि का किया ऐलान, निर्माणाधीन पुल धंसने से 3 मजदूरों की हुई थी मौत
- क्या पूरा हो पाएगा तेजस्वी यादव का सपना? जदयू नेता ललन सिंह को भी सता रही चिंता
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक