Rajasthan News: राजस्थान के लाखों किसानों को सीएम अशोक गहलोत ने बड़ी सौगात दी है। प्रदेश सरकार किसानों को फ्री संकर बाजरा मिनी किट देने जा रही है। इससे प्रदेश के 8 लाख लघु एवं सीमांत कृषकों को फायदा मिलेगा।

हालांकि, खबर है कि 15 जिलों में ही मिनी किट्स का वितरण किया जाएगा। गहलोत सरकार ने शनिवार को वर्ष 2023-24 में बीज किट के लिए 16 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। मगर राजस्थान मिलेट्स प्रोत्साहन मिशन के अंतर्गत कम उत्पादकता वाले 15 जिलों में ही इन मिनी किट्स का वितरण किया जाएगा।

इन जिलों को मिलेगा लाभ

अजमेर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जयपुर, जैसलमेर, जालोर, झुंझुनूं, जोधपुर, नागौर, पाली, सीकर, सिरोही और टोंक जिले के 8 लाख किसानों को संकर बाजरा बीज मिनी किट देगी।

बता दें कि मिनी बांटने पर सरकार पर 16 करोड़ रुपए खर्च होंगे। जिसमें से 10 करोड़ रुपए कृषण कल्याण कोष और 6 करोड़ रुपए NFSM न्यूट्रिसीरियल्स देगा।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें