सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर. प्रदेश में अनियमित कर्मचारियों की हड़ताल चल रही है. ऐसे में नियमितीकरण नहीं होने से अनियमित कर्मचारियों में आक्रोश का माहौल देखा जा रहा है. अब अनियमित कर्मचारी अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए अर्धनग्न प्रदर्शन करेंगे. साथ ही अर्धनग्न प्रदर्शन के बाद CM हाउस का घेराव भी करेंगे. इस प्रदर्शन को लेकर तमाम मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ एक बड़ी बैठक बुलाई गई है.

संयोजक गोपाल प्रसाद साहू ने सवाल उठाते हुए कहा कि, कांग्रेस विपक्ष में बैठी थी तो वादा किया था, सरकार बनते ही 10 दिनों के भीतर और नियमितीकरण किया जाएगा. लेकिन आज साढ़े चार साल होने को है कहीं सुनवाई नहीं हो रही है. आक्रामक तरीके से हम आंदोलन करने को तैयार हैं.

आगे उन्होंने कहा, समय-समय पर ज्ञापन सौंपा गया है, घेराव किया गया है. सरकार तक अपनी बात पहुंचाया है, लेकिन अब तक नियमितीकरण के नाम पर सिर्फ़ आश्वासन मिला है. ना की कोई कार्रवाई हुई है, इसीलिए प्रदेश के पांच लाख अनियमित कर्मचारियों में आक्रोश है और 22 तारीख को हम CM हाउस का घेराव कर अर्धनग्न प्रदर्शन करेंगे.