लखनऊ. AAP वरिष्ठ नेता और UP प्रभारी संजय सिंह ने PM मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि दुनिया में पहली बार ये हुआ है कि डिग्री मांगने पर जुर्माना लग रहा है. देश में बीजेपी बौखलाई हुई है. अगर प्रधानमंत्री अनपढ़ होंगे तो उनके हाथ में अर्थव्यवस्था कैसे सुरक्षित है, नौजवानों का भविष्य कैसे सुरक्षित है. आप नेता संजय सिंह ने कहा कि मैं बीजेपी के नेताओं से कहना चाहता हूं कि मुद्दे से ध्यान न भटकाएं और प्रधानमंत्री की डिग्री दिखाएं, सारा बवाल ही खत्म हो जाएगा.

उन्होंने कहा कि देश के नौजवानों को बेरोजगारी की मार देंगे, नोटबंदी करेंगे, अर्थव्यवस्था को चौपट करेंगे लेकिन डिग्री नहीं दिखाएंगे. अग्निवीर जैसा फैसला एक अनपढ़ और गैर जिम्मेदार आदमी ही ले सकता है. संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के पास इन्टायर पोलिटिकल साइंस की एक विचित्र डिग्री है, क्या वो भी देश की जनता नहीं देख सकती है. संजय सिंह ने आगे कहा कि दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के प्रयास को सफल नहीं होने दीजिए और प्रधानमंत्री की डिग्री दिखाइए. आप आम आदमी पार्टी के किसी भी नेता की डिग्री मांगिए, हम शौक से दिखाएंगे.

इसे भी पढ़ें – प्रधानमंत्री का पढ़ा-लिखा होना बहुत जरूरी – अरविंद केजरीवाल

उन्होंने कहा कि देश कह रहा है और अरविंद केजरीवाल कह रहे हैं कि डिग्री दिखानी पड़ेगी. आप नेता संजय सिंह ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री की डिग्री पर जो अरविंद केजरीवाल ने सवाल उठाए हैं, उस पर जवाब दिए बगैर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि मुद्दे से ध्यान भटका रहे हैं, मैं कह रहा हूं कि मुद्दे पर ध्यान दिए बगैर देश के प्रधानमंत्री की डिग्री दिखा देनी चाहिए, क्या देश की जनता को पता नहीं होना चाहिए कि देश के प्रधानमंत्री की पढ़ाई-लिखाई क्या है.

https://twitter.com/AamAadmiParty/status/1642106225776283649

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक