रायपुर हो या जयपुर सभी जगह रेलवे अधिकारी केवल अपनी चिंता करते है. वो इसलिए क्योंकि जयपुर रेलवे के स्टेशन के पास लोको कॉलोनी में एक बड़ा हादसा टल गया. जिसमें डीआरएम बंगले की पीछे आरपीएफ जवान के क्वार्टर की छत का प्लास्टर भर-भराकर गिर गया. ऐसा ही हाल रायपुर के भी सैकड़ों रेलवे क्वार्टर का है. लेकिन डीआरएम और अधिकारियों के बंगले में यदि पानी का सीपेज भी आए जाए तो उसे ठीक करने में पूरा अमला लगा दिया जाता है.
लल्लूराम डॉट कॉम को मिली जानकारी के मुताबिक आरपीएफ जवान देवेंद्र जयपुर स्टेशन पर आरपीएफ जयपुर पोस्ट पर तैनात है. वे देर रात वह ड्यूटी पर था, वहीं उसका परिवार गांव गया हुआ था. ड्यूटी से घर जाने के बाद देर रात करीब 1 बजे बेडरूम की छत का प्लास्टर गिर गया. छत का मलबा बिस्तर और फर्श पर फैल गया. उनके पड़ोस के क्वार्टर में रहने वाले ने आरपीएफ जवान को फोन कर बताया कि उनके घर से कोई जोर को आवाज आ रही है.
ऐसे में जब उसने कमरा खोलकर देखा तो छत का मलबा कमरे में फैला हुआ था. गौरतलब है कि इससे पहले भी क्वार्टर ठीक कराने के लिए प्रशासन को शिकायत की हुई थी, लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया. अन्य क्वार्टरों में रहने वालों का आरोप है कि सभी कार्टर की स्थिति खराब है और कई बार इस संबंध में शिकायत भी की गई है, लेकिन अब तक उसे ठीक नहीं कराया गया. आपको भी अपने रेलवे क्वार्टर से जुड़ी कोई समस्या हो तो लल्लूराम डॉट कॉम को 📞 9329111133 पर फोन कर जरूर बताएं.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- गम में बदली खुशी ! बारातियों से भरी स्कॉर्पियो पलटी, 4 की मौत
- जनजातीय गौरव दिवस: जनजातीय आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष और VD शर्मा हुए शामिल, कहा- भगवान बिरसा मुंडा ने जगाई थी क्रांति की अलख
- फिर एक किसान ने की आत्महत्याः तहसीलदार ने पैसे लेकर दबंगों का दिया साथ, पीड़ित को धमकाने का भी आरोप, कलेक्टर बंगले के सामने शव रखकर प्रदर्शन
- अमित शाह के आरोपों पर मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “हमने तो कुछ नहीं कहा, आप ही बार-बार अनुच्छेद 370 की बहाली पर..
- Viral Video: खेसारी लाल यादव ने हीरोइन संग किया अटपटा वर्कआउट, लोगों ने लगा दी क्लास