Rajasthan Politics: राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने राजेंद्र राठौड़ को अपना नेता प्रतिपक्ष बना दिया है। वहीं, सतीश पूनिया को उप नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है। भाजपा के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, पार्टी पदाधिकारियों और विधायकों की बीजेपी मुख्यालय में बैठक के बाद इसकी घोषणा की गई।
बता दें कि पूर्व नेता प्रतिपक्ष रहे गुलाबचंद कटारिया के असम का राज्यपाल नियुक्त किए जाने के बाद से यह पद खाली था। राजेंद्र राठौड़ को नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी दिए जाने के बाद उन्होंने कहा कि मेरे जैसे जमीनी कार्यकर्ता को आज भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया है। भाजपा ने नई जिम्मेदारी सौंपी है। इसे मैं पूरी ईमानदारी से निभाऊंगा।
बता दें कि इस दौरान पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, सतीश पूनिया और गजेंद्र सिंह शेखावत समेत पार्टी के तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहे। राजेंद्र राठौड़ 7वीं बार विधायक हैं। वर्तमान में वह चूरू विधानसभा से विधायक हैं। राजेंद्र राठौड़ बीएससी, एमए और लॉ डिग्री होल्डर हैं। वे विधानसभा में बेबाकी से मुद्दा उठाने के लिए जाने जाते हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- CG Accident News: अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौके पर हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस
- BJP सांसद एक्टर नम्बर-1: जया बच्चन के आरोप पर शहजाद पूनावाला का निशाना बोले- ‘राहुल गांधी जैसे अपराधियों का साथ…’
- सीएम डॉ मोहन कल ‘ड्रोन केंद्रित सूचना पोर्टल’ करेंगे लॉन्च, एक्सपर्ट पैनल वर्कशॉप का आयोजन, MP को देश का Drone Hub बनाने पर होगा मंथन
- सड़क किनारे खड़ी बस का टायर बदल रहा था ड्राइवर, अचानक धू-धूकर जलने लगी, दुकान बंद कर भागे लोग
- CG Breaking News: साप्ताहिक बाजार से युवक का अपहरण, नक्सलियों पर आशंका, इलाके में मचा हड़कंप