IPL 2023 : आईपीएल 2023 का छठा मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा. चार साल बाद चेन्नई की टीम अपने ग्राउंड पर खेलेगी. पिछले मैच में गुजरात टाइटंस से मिली हार के बाद चेन्नई की टीम इस मुकाबले में पलटवार करने उतरेगी. वहीं लखनऊ की टीम अपनी जीत का सिलसिला बनाए रखना चाहेगी.
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने टूर्नामेंट में मुंबई के बाद सबसे ज्यादा 4 खिताब जीते हैं. 13 में से 11 सीजन में टीम प्लेऑफ में पहुंची और 9 बार फाइनल भी खेला. इस सीजन के पहले मुकाबले में चेन्नई को गुजरात के खिलाफ 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. टीम उस हार को भूलकर इस मैच पर फोकस करना चाहेगी.
लखनऊ ने इस सीजन की शुरुआत जीत के साथ की. टीम ने घरेलू मैदान पर अपने पहले मुकाबले में दिल्ली को 50 रन से हराया था. काइल मेयर्स और मार्क वुड ने शानदार प्रदर्शन किया था.
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11…
चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडु, मोईन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर और राजवर्धन हंगरगेकर.
इम्पैक्ट प्लेयर्स: अजिंक्य रहाणे, प्रशांत सोलंकी, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह.
लखनऊ सुपरजायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, मार्क वुड, रवि बिश्नोई, आवेश खान और कृष्णप्पा गौतम.
इम्पैक्ट प्लेयर: जयदेव उनादकट, अमित मिश्रा, यश ठाकुर,करन शर्मा, प्रेरक मांकड.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक