रायपुर. शिक्षाकर्मियों के संविलियन के एलान पर पीसीसी चीफ भूपेश बघेल का एक बड़ा बयान सामने आया है. भूपेश बघेल ने पूछा है कि 38 से अधिक शिक्षाकर्मियों की मौत हो गई है इसका जवाब कौन देगा?
भूपेश बघेल ने सरकार पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि सरकार ने 2003 में सरकार बनने के बाद पहले ही दिन संविलियन कर दिये जाने की बात कही थी. लेकिन संविलियन करने में बीजेपी सरकार को 15 साल लग गए.
अभी हाल ही में जब हड़ताल हुई थी तब सीएम ने कहा था कि न संविलियन हुआ है और न होगा. जेल से देर रात उठाकर सर्किट हाउस लाकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कराकर हड़ताल समाप्त कराया गया. इस पर भी पीसीसी चीफ भूपेश बघेल ने सरकार पर निशाना साधा है.