नई दिल्ली . द्वारका इलाके में एडवोकेट वीरेंद्र कुमार नरवाल की गोली मारकर हत्या के विरोध में सोमवार को दिल्ली की सभी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के वकील हड़ताल पर रहेंगे. वकीलों का कहना है कि यह पूरी वकील बिरादरी पर हमला है. वकीलों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को सख्ती के साथ लागू किया जाए.
दिल्ली के सभी जिला अदालतों में अधिवक्ता सोमवार को सांकेतिक हड़ताल पर हैं. इस दौरान उन्होंने अपनी तीन प्रमुख मांगों को रखा है. सबसे पहली मांग उनके अधिवक्ता साथी विरेंद्र कुमार नरवाल के हत्यारों को जल्द से जल्द पकड़ कर उसे कड़ी सजा दी जाए. दूसरी मांग यह है कि अधिवक्ता वीरेंद्र कुमार नरवाल के परिवार को पूरी सुरक्षा प्रदान की जाए. तीसरी मांग में सभी अधिवक्ताओ की सुरक्षा को देखते हुए जल्द से जल्द एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए.