Rajasthan News: राजस्थान के डयोढी के समीपवर्ती ग्राम खंडेल में तब अफरा-तफरी मच गई जब एक शव यात्रा पर अचानक मधुमक्खियों के झूंड़ ने हमला कर दिया.
मधुमक्खियों के इस हमले में शव यात्रा में शामिल करीब 40 लोग घायल हो गए. वहीं लोगों को अपनी जान बचाने के लिए अर्थी छोड़कर भागना पड़ा. इसकी सूचना मिलने पर ग्रामीण व फुलेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तीन एंबुलेंस की मदद से सांभर सीएचसी में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद 4 मरीजों को जयपुर रेफर किया गया. मौजूद जानकारी के अनुसार खंडेल निवासी अंम्बालाल की शनिवार सुबह मौत हो गई. दोपहर को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान ले जाया जा रहा था. रास्ते में पीपल के पेड़ पर लगी मधुमक्खियों ने हमला कर दिया था, जिससे 40 लोग घायल हो गए. इस दौरान मची भगदड़ में कई लोग गिरने से भी घायल हो गए.
पुलिस ने की मदद, पीपीई किट पहनाकर करवाया अंतिम संस्कार
इसके बाद राजस्थान पुलिस की मदद से शव यात्रा में शामिल कुछ लोगों को पीपीई किट पहनाया गया और फिर अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की गई. शव यात्रा में शामिल लोगों के मुताबिक अंतिम संस्कार यात्रा के दौरान साथ में गोबर के जलते हुए कंडे ले जाते समय धुएं से मधुमक्खियां उड़ने लगी और यही कारण है कि मधुमक्खियों ने हमला कर दिया.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- CG Accident News: अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौके पर हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस
- BJP सांसद एक्टर नम्बर-1: जया बच्चन के आरोप पर शहजाद पूनावाला का निशाना बोले- ‘राहुल गांधी जैसे अपराधियों का साथ…’
- सीएम डॉ मोहन कल ‘ड्रोन केंद्रित सूचना पोर्टल’ करेंगे लॉन्च, एक्सपर्ट पैनल वर्कशॉप का आयोजन, MP को देश का Drone Hub बनाने पर होगा मंथन
- सड़क किनारे खड़ी बस का टायर बदल रहा था ड्राइवर, अचानक धू-धूकर जलने लगी, दुकान बंद कर भागे लोग
- CG Breaking News: साप्ताहिक बाजार से युवक का अपहरण, नक्सलियों पर आशंका, इलाके में मचा हड़कंप