Changes in NPS rules: रिटायरमेंट फंड बनाने के लिए नेशनल पेंशन सिस्टम को एक बेहतरीन विकल्प माना जाता है. यह दीर्घकालीन निवेश योजना है. नौकरीपेशा लोग इस योजना में नौकरी के दौरान पैसा जमा करते हैं, जो रिटायरमेंट के बाद पेंशन के रूप में मिलता है. इस योजना से पैसे निकालने के नियमों में बदलाव किया गया है. पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ने भी सब्सक्राइबर्स को इस बात की जानकारी दे दी है. अब पेंशन कॉर्पस निकालने से पहले सेंट्रल रिकॉर्ड कीपिंग एजेंसी पर कुछ दस्तावेज अपलोड करने होंगे.
दस्तावेजों को अनिवार्य रूप से अपलोड करना
एनपीएस से पैसे निकालने के नए नियमों से योजना से बाहर निकलने वाले ग्राहकों के लिए सालाना भुगतान तेज और आसान हो जाएगा. निकासी से जुड़े नए नियम 1 अप्रैल, 2023 से लागू हो गए हैं. देश में पेंशन व्यवस्था को रेगुलेट करने वाली अथॉरिटी PFRDA ने पहले कहा था कि पेंशन के समय पर भुगतान के लिए 1 अप्रैल, 2023 से दस्तावेज अपलोड करना अनिवार्य होगा. ग्राहकों को लाभ और वार्षिक आय.
इन दस्तावेजों की होगी जरूरत
निकासी अनुरोध में बताए अनुसार दस्तावेजों, पहचान और निवास के प्रमाण के रूप में ग्राहक को निकासी फॉर्म. इसके अलावा बैंक खाते का विवरण और स्थायी सेवानिवृत्ति खाता संख्या (पीआरएएन) कार्ड की प्रति संलग्न करनी होगी.
जनवरी से आंशिक निकासी के नियम बदल गए हैं
इससे पहले एक जनवरी 2023 से पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) ने आंशिक निकासी को लेकर नए नियम लागू किए थे. पीएफआरडीए ने सभी केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 1 जनवरी, 2023 से अपने संबंधित नोडल कार्यालयों के माध्यम से आंशिक निकासी के आवेदन जमा करने को कहा है. पीएफआरडीए ने कोविड महामारी के दौरान स्व-घोषणा के तहत निवेशकों को आंशिक निकासी की अनुमति दी. एनपीएस में एक निवेशक पूरी अवधि के दौरान केवल तीन बार आंशिक निकासी कर सकता है.
कर कटौती लाभ
18 साल से 60 साल की उम्र के लोग एनपीएस में निवेश शुरू कर सकते हैं. इस योजना का सीधा संबंध सरकार से है. एनपीएस में निवेश करने वाले को 80सी के तहत कटौती का लाभ मिलता है. इसके अलावा 80CCD के तहत 50,000 रुपये तक की आयकर छूट भी मिलती है. एनपीएस में जमा राशि निवेशक को दो तरह से उपलब्ध होती है.
आप दो तरह से पैसा निकाल सकते हैं
पहला यह है कि आप एक बार में जमा राशि का सीमित हिस्सा निकाल सकते हैं, जबकि दूसरा हिस्सा पेंशन के लिए जमा किया जाएगा. इस राशि से वार्षिकी खरीदी जाती है. जितना अधिक पैसा आप वार्षिकी खरीदने के लिए छोड़ेंगे, सेवानिवृत्ति के बाद आपको उतनी ही अधिक पेंशन मिलेगी. लेकिन आपको एन्युटी से होने वाली आय पर टैक्स देना होगा.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- ड्यूटी पर जा रही नर्स से हैवानियत: जंगल में ले जाकर दरिंदों ने बारी-बारी से किया गैंगरेप, प्राइवेट पार्ट में डाला मिर्च, 2 महिलाओं ने भी दिया हैवानों का साथ
- छत्तीसगढ़ की इनामी महिला नक्सली ओडिशा में गिरफ्तार, कई बड़े मुठभेड़ों में थी शामिल
- हाथ से उंगली गायब…! सर कटा को देख लोगों में सनसनी, जानें क्या है माजरा
- बड़ी खबर : अवैध कब्जा हटाने गए तहसीलदार के साथ व्यापारी ने की मारपीट, जमकर चले लात घूंसे, देखिए वीडियो…
- मानेसर दिल्ली की NSG टीम छत्तीसगढ़ में दे रही पीएसओ प्रशिक्षण, आपातकालीन परिस्थितियों से बचने के बता रहे तरीके