बटाला . बटाला में रेले रोको आंदोलन को लेकर किसानों व प्रशासन के बीच चल रही मीटिंग खत्म हो गई है. मीटिंग के दौरान किसानों व प्रशासन के बीच सहमति बन गई है. इसके बाद किसानों द्वारा रेलवे ट्रैक से धरना उठा लिया गया है. किसानों द्वारा अब ट्रैक को खाली किया जा रहा है. इस मौके पर किसानों कहा 1 सितंबर से फिर रेल रोको आंदलोन चलेगा. उन्होंने कहा कि सरकार उनकी मांगे पूरी करें तांकि ट्रेन न रोकी जाए.
बताते चले कि किसानों द्वारा रविवार से रेल रोको आंदोलन शुरू कर दिया गया. आपको बता दें कि अमृतसर-पठानकोट रेल मार्ग पर बटाला में किसानों द्वारा शुरु किया गया रेल रोको आंदोलन दूसरे दिन भी जारी रहा. यह आंदोलन अनिश्चित समय के लिए शुरु किया गया है. पहले भी ट्रैक पर बैठे किसानो से अधिकारी बात करने पहुंचे थे पर उनकी बैठक बेनतीजा रही.
इन कारणों से किया आंदोलन
भारत माला प्रोजेक्ट के तहत निलकने वाले हाईवे के लिए किसानों की अधिग्रहण की जमीनों के वाजिब मुआवजे न मिलने के कारण, गन्ने के बकाया का भुगतान न मिलने के कारण, शहीदों के परिवारों को मुआवजे और नौकरियों सहित अन्य अहम मुद्दों को लेकर किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब द्वारा लगातार संघर्ष किया जा रहा है.
पंजाब सरकार द्वारा दिए गए आश्वासन पर गत 3 महीने पहले बटाला और गुरदासपुर में किए रेल रोको आंदोलन को जत्थेबंदी द्वारा खत्म किया गया था पर सरकार द्वारा मांगों को पूरा न करने पर अब फिर किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब द्वारा अमृतसर-पठानकोट रेल मार्ग पर बटाला में अनिश्चितकालीन रेल रोको आंदोलन शुरु किया गया था.