रायपुर. राजधानी में युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने चाकू से हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरपफतार कर लिया है. वहीं कांग्रेस नेता को चाकू मारने वाले आरोपी ने कान पकड़कर माफी मांगी है और सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर कहा है कि मेरी जैसी गलती आप लोग ना करे नहीं तो आपके खिलाफ कानूनी कार्यवाही हो सकती है.

आपको बता दें कि रविवार रात यूथ कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष आशुतोष मिश्रा एवं प्रदेश सचिव यूथ कांग्रेस आस मोहम्मद तहसील कार्यालय के सामने स्थित पेट्रोल पंप पर हो रहे विवाद को रोकने पहुंचे थे. इस दौरान दोनों नेता को चाकू मारकर आरोपी फरार हो गए थे. इसके बाद इस घटना को लेकर कांग्रेसियों ने मौदहापारा थाने का घेराव किया था.

मौदहापारा थाने में प्रार्थी आशुतोष मिश्रा की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी ओमकार सेन उर्फ सोनू सेन पिता राधेश्याम सेन निवासी बजरंग नगर भाठागांव को गिरफ्तार कर लिया. वहीं एक नाबालिग पर भी कार्रवाई की गई. शेष अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही है.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो –