नई दिल्ली . दिल्ली में कोरोनावायरस के मामलों में बढ़ोतरी जारी है. इस बीच राहत की बात ये है कि पिछले दो दिनों से लगातार आ रहे 400 से ज्यादा मामलों में कमी आई है. दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 293 नए मामले मिले हैं. वहीं 2 मरीजों की मौत हुई है. इसी के साथ सकारात्मकता दर 18.53 प्रतिशत पर पहुंच गई है. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आकड़ों के अनुसार दिल्ली में कोरोना के 1582 टेस्ट किए गए. इसके अलावा 280 मरीज कोरोना से रिकवर हुए. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार 91 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि 1022 लोग होम आइसोलेशन में हैं.

भारत में फिलहात संक्रमण की दैनिक दर 2.73 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 1.71 प्रतिशत है. आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी 20 हजार 219 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है. वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.78 प्रतिशत है.

‘लोगों को सतर्क रहने की जरूरत’

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि कोविड-19 के नए वेरिएंट से खतरा कम है और इसके कारण अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ने की आशंका भी कम है, लेकिन सतर्क रहने की जरूरत है. अधिकारी ने कहा, ‘कोरोना वायरस में म्यूटेशन के कारण इसके नये-नये वेरिएंट सामने आ रहे हैं. अब यह एक नया स्वरूप सामने आया है…इससे अस्पताल में मरीजों की संख्या नहीं बढ़ेगी, क्योंकि इससे जुड़ा खतरा बहुत कम है.’ उन्होंने कहा कि कोरोना के इस नये वेरिएंट का अध्ययन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नए वेरिएंट से सावधान रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि देश में कोविड-19 के नए मामलों के बढ़ने का कारण वायरस के एक्सबीबी 1.16 वेरिएंट का प्रसार भी हो सकता है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन के हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत ही नहीं, बल्कि पूरे दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र में नए COVID मामलों में अचानक उच्चतम आनुपातिक वृद्धि देखी गई है. जबकि वैश्विक स्तर पर मामलों में लगभग 27 प्रतिशत की कमी आई है. WHO के अनुसार, भारत में कोरोना के नए मामले में 437 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. और इस वृद्धि के लिए नया ओमिक्रॉन वैरिएंट XBB.1.16 जिम्मेदार है. WHO के अनुसार, यह वैरिएंट BA.2.10.1 और BA.2.75 का रिकंबाइंड है