प्रतीक चौहान. रायपुर. अब तक रेलवे आपको वंदे भारत ट्रेन में चेयरकार की ही सुविधा दे रहा था, लेकिन अब जल्द इस ट्रेन में स्लीपर और एसी-3 क्लास की भी सुविधा होगी. ऐसी लगभग 200 ट्रेनों के संचालन की तैयारी रेल मंत्रालय ने पूरी कर ली है.

कुछ ऐसी हो सकती है वंदे भारत की स्लीपर कोच

रेल मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि रूस और भारत की कंसोर्टियम ट्रांसमाशहोल्डिंग (TMH)- रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) ने 200 वंदे भारत ट्रेनों को बनाने के लिए सबसे कम बोली लगाई है. इसके बाद BHEL-टीटागढ़ वैगन कंसोर्टियम ने दूसरी सबसे कम बोली लगाई है. इसके बाद रेलवे ने सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी 120 वंदे भारत ट्रेन और दूसरी सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी को 80 वंदे भारत ट्रेन बनाने का ऑर्डर देने की तैयारी पूरी कर ली है. रेलवे बोर्ड के सूत्रों के मुताबिक RVNL महाराष्ट्र के लातूर रेल कोच फैक्टरी में स्लीपर वंदे भारत ट्रेनों के कोच का निर्माण करेगा.

ट्रेन में एसी-3 के 11 कोच भी होंगे

सूत्रों के मुताबिक अनुसार, स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में कुल 14 से 15 कोच होंगे. इनमें एसी-1 का 1 कोच, एसी-2 के 3 कोच और एसी-3 के 11 कोच होंगे.  अभी कुर्सीयान वंदे भारत में कुल 16 कोच होते हैं. स्लीपर वंदे भारत ट्रेनें सभी प्रकार की आधुनिक सुविधाओं और सुरक्षा उपकरण से युक्त होंगी.

अभी इस रूट में चल रही वंदे भारत ट्रेन

  • बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस
  • नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस
  • गांधी नगर कैपिटल-मुंबई सेंट्रल वंदे भारत एक्सप्रेस
  • अंब अंदौरा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस
  • चेन्नई सेंट्रल-मैसूर वंदे भारत एक्सप्रेस
  • नई दिल्ली-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस
  • न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस
  • छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुंबई)-शिरडी वंदे भारत एक्सप्रेस
  • सिकंदराबाद-विशाखापट्टनम वंदे भारत एक्सप्रेस
  • छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुंबई)-सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस
  • भोपाल से नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस