हेमंत शर्मा,रायपुर. राजधानी में अवैध तरीके से पिस्टल बेचने के फिराक में घूम रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पिस्टल और 3 नग कारतूस बरामद किया है. आरोपियों के खिलाफ थाना उरला में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर ली गई है. उरला पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पुलिस के मुताबिक मुखबिर से लगातार क्षेत्र में अवैध तरीके से कट्टा और पिस्टल खरीद बिक्री की सूचना मिल रही थी. जिसके बाद सूचना के आधार पर घेराबंदी कर इन्हें गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी पिस्टल बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे. किसी दूसरे व्यक्ति ने इन आरोपियों को पिस्टल बेचने के लिए दिया था. पकड़े गए आरोपियों में एक बिरगांव और दूसरा बलौदाबाजार का रहने वाले है.
पुलिस दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. पूछताछ में उस आरोपी का भी खुलासा हो सकता है, जिसने इन्हें वो पिस्टल और कारतूस दिया था. फिलहाल क्राइम ब्रांच पुलिस मामले की जांच कर रही है.